उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हैदराबाद में गूंजा खेसारी लाल यादव का गाना, छठ पूजा पर जमकर झूमे यूपी-बिहार के लोग - खेसारी लाल यादव का गाना

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू (Samajwadi Party leader Manoj Singh W) ने डाला छठ पर्व पर हैदराबाद में सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराया. कार्यक्रम में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने समां बांधी.

Etv Bharat
हैदराबाद में खेसारी लाल यादव का कार्यक्रम

By

Published : Nov 1, 2022, 10:02 PM IST

चंदौली:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू (Samajwadi Party leader Manoj Singh W) इन दिनों यूपी के बाद दक्षिण में भी राजनीतिक डंका बजाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने डाला छठ पर्व पर हैदराबाद में बड़े आयोजन का मंच तैयार किया. साथ ही इसे यूपी-बिहार के लोगों का संगम एवं समागत स्थल का स्वरूप दे डाला. सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव पहुंचे और अपने सुरीली आवाज से कार्यक्रम में रंग भर दिया. इस दौरान खेसारी लाल के गानों पर यूपी बिहार के लोगों को झूमते नजर आए, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

इसी वीडियो में सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू मंच संभालते दिखे और यूपी- बिहार की एकता का बिगुल फूंकते हुए अपनी ताकत का अहसास कराया. उन्होंने आगामी दिनों में हैदराबाद में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में यूपी-बिहार की एकता को बनाए और उसका एहसास कराने का आह्वान किया. साथ ही भोजपुरी फिल्म स्टार और गायक खेसारी लाल यादव के संभावित राजनीति करियर की आधारशीला भी उसी मंच पर रखते हुए उन्हें दिल्ली भेजने की बात तक कह डाली. जिससे वहां मौजूद जनता की जोश से पूरा ग्राउंड गूंज हो उठा.

हैदराबाद में खेसारी लाल यादव का कार्यक्रम
दरअसल हैदराबाद सपा नेता मनोज सिंह डब्लू का दूसरा घर कहा जाता है. यदि वह चंदौली नहीं होते हैं तो हैदराबाद में अपनों के बीच अपना समय और स्नेह बांट रहे होते हैं. मनोज सिंह डब्लू ने हैदराबाद और आसपास के इलाकों में रोजगार के लिए बसे बिहार और यूपी के उन लोगों के लिए बड़ा आयोजन रखा, जो इस बार लाख जद्दोजहद के बाद भी अपने घर नहीं जा पाए. अपने घर-परिवार से दूर बसे यूपी-बिहार के लोगों के मनोरंजन, उत्साह उमंग के समागम के लिए मनोज सिंह डब्लू ने भोजपुरी फिल्म स्टार का कार्यक्रम हैदराबाद में रखा.सोमवार की रात कार्यक्रम के आगाज के पहले ही पूरा का पूरा कार्यक्रम स्थल यूपी-बिहार के लोगों की खचाखच भीड़ से भर उठा. खेसारी मंच पर चढ़े तो भीड़ में उत्साह की लहर हिलौरे मारता दिखा. खेसारी लाल व उनकी टीम ने पूरी रात यूपी- बिहार के लोगों का मनोरंजन किया और उनकी वाहवाही व स्नेह को अर्जित किया. बीच में कार्यक्रम के सूत्रधार रहे मनोज सिंह डब्लू ने वहां मौजूद भीड़ को अपने अपनेत्व से एकसूत्र में बांधा और अपनी बातचीत व बयानबाजी से सांस्कृतिक कार्यक्रम में चुनावी रंग को चटख करते नजर आए. इसके साथ ही उन्होंने हैदराबाद के चुनाव में अपनी दखल का भी ऐहसास कराया बोले , यूपी-बिहार के लोग मिल जाए तो कोई भी सरकार हिल जाएगी.

यह भी पढ़ें:चंदौली के सरैया गांव के पास टूटा जर्जर पुल, कई घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details