चंदौली:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू (Samajwadi Party leader Manoj Singh W) इन दिनों यूपी के बाद दक्षिण में भी राजनीतिक डंका बजाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने डाला छठ पर्व पर हैदराबाद में बड़े आयोजन का मंच तैयार किया. साथ ही इसे यूपी-बिहार के लोगों का संगम एवं समागत स्थल का स्वरूप दे डाला. सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव पहुंचे और अपने सुरीली आवाज से कार्यक्रम में रंग भर दिया. इस दौरान खेसारी लाल के गानों पर यूपी बिहार के लोगों को झूमते नजर आए, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
हैदराबाद में गूंजा खेसारी लाल यादव का गाना, छठ पूजा पर जमकर झूमे यूपी-बिहार के लोग - खेसारी लाल यादव का गाना
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू (Samajwadi Party leader Manoj Singh W) ने डाला छठ पर्व पर हैदराबाद में सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराया. कार्यक्रम में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने समां बांधी.
इसी वीडियो में सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू मंच संभालते दिखे और यूपी- बिहार की एकता का बिगुल फूंकते हुए अपनी ताकत का अहसास कराया. उन्होंने आगामी दिनों में हैदराबाद में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में यूपी-बिहार की एकता को बनाए और उसका एहसास कराने का आह्वान किया. साथ ही भोजपुरी फिल्म स्टार और गायक खेसारी लाल यादव के संभावित राजनीति करियर की आधारशीला भी उसी मंच पर रखते हुए उन्हें दिल्ली भेजने की बात तक कह डाली. जिससे वहां मौजूद जनता की जोश से पूरा ग्राउंड गूंज हो उठा.
यह भी पढ़ें:चंदौली के सरैया गांव के पास टूटा जर्जर पुल, कई घायल