चंदौली:जनपद के कोतवाली क्षेत्र स्थित स्वर्ण व्यवसायी का सोना लेकर फरार होने वाले युवक की मौत के बाद जांच के लिये कर्नाटक पुलिस मुगलसराय कोतवाली पहुंची. कर्नाटक के बेलगावी जिले की आथनी पुलिस स्टेशन से आई टीम ने शुक्रवार को व्यवसायी व अन्य लोगों से पूछताछ की. पुलिस के अनुसार आरोपी युवक के पास से 1.43 किलोग्राम सोना और चार किलो चांदी बरामद हुई थी.
नगर के व्यवसायी मंजीत सिंह ने पिछले दिनों मुगलसराय कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि परमार कटरा स्थित एक फर्म के मालिक के कहने पर पुराने जेवरातों की सफाई, मरम्मत और रिफाइन करने के लिए एक किलो 494 ग्राम सोना सागर पाटिल नामक युवक को दिया था. इसके बाद सोना वापस लेने के लिए जब उससे संपर्क करने की कोशिश की गई तो उसका कहीं पता नहीं चला. इस दौरान यह भी जानकारी हुई कि युवक को एक अन्य स्वर्णकार (मेसर्स आधुनिक स्वर्ण कला केंद्र) ने 323 ग्राम सोने के आभूषण दिए थे.