उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वर्ण व्यवसायी का सोना लेकर फरार कारीगर का कर्नाटक में मिला शव, जांच करने चंदौली पहुंची कर्नाटक पुलिस - कर्नाटक में मिला स्वर्णकार का शव

यूपी के चंदौली जिले में दीनदयाल नगर के दो सर्राफा व्यापारियों का सोना हड़पने वाले कारीगर (सागर पाटिल) का शव कर्नाटक में मिला. शुक्रवार को मामले की जांच के लिए कर्नाटक पुलिस मुगलसराय कोतवाली पहुंची, जहां पुलिस ने सोना कारोबारी से जानकारी ली. साथ ही शव के पास मिले आभूषणों के आधार पर पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है.

व्यापारी मंजीत सिंह से पूछताछ करती कर्नाटक पुलिस.
व्यापारी मंजीत सिंह से पूछताछ करती कर्नाटक पुलिस.

By

Published : Oct 10, 2020, 4:53 AM IST

चंदौली:जनपद के कोतवाली क्षेत्र स्थित स्वर्ण व्यवसायी का सोना लेकर फरार होने वाले युवक की मौत के बाद जांच के लिये कर्नाटक पुलिस मुगलसराय कोतवाली पहुंची. कर्नाटक के बेलगावी जिले की आथनी पुलिस स्टेशन से आई टीम ने शुक्रवार को व्यवसायी व अन्य लोगों से पूछताछ की. पुलिस के अनुसार आरोपी युवक के पास से 1.43 किलोग्राम सोना और चार किलो चांदी बरामद हुई थी.

नगर के व्यवसायी मंजीत सिंह ने पिछले दिनों मुगलसराय कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि परमार कटरा स्थित एक फर्म के मालिक के कहने पर पुराने जेवरातों की सफाई, मरम्मत और रिफाइन करने के लिए एक किलो 494 ग्राम सोना सागर पाटिल नामक युवक को दिया था. इसके बाद सोना वापस लेने के लिए जब उससे संपर्क करने की कोशिश की गई तो उसका कहीं पता नहीं चला. इस दौरान यह भी जानकारी हुई कि युवक को एक अन्य स्वर्णकार (मेसर्स आधुनिक स्वर्ण कला केंद्र) ने 323 ग्राम सोने के आभूषण दिए थे.

इस मामले में मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने पिछले दिनों तीन लोगों को जेल भेज दिया था, जबकि मुख्य आरोपी सागर पाटिल का पता नहीं चल सका था. इस बीच सूचना मिली कि उसका शव (सागर पाटिल) कर्नाटक के बेलगावी जिले की आथनी थाने की पुलिस को नदी में मिला है. उसके पास से पुलिस ने सोना और चांदी बरामद किया है. शुक्रवार को कर्नाटक की आथनी पुलिस की पांच सदस्यीय टीम मुगलसराय कोतवाली पहुंची. टीम ने व्यापारी और एक चालक व अन्य लोगों से पूछताछ की.

हत्या के पीछे क्या हो सकती है वजह ?
फिलहाल कर्नाटक पुलिस और चंदौली पुलिस इस सोना हड़पने की गुत्थी को सुलझाने में लगी है कि स्वर्ण कारीगर सागर पाटील की हत्या किसने और क्यों की. हत्यारों ने सोना क्यों छोड़ दिया. वहीं इस मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों की क्या भूमिका रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details