उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चन्दौली में घूस लेते हुए कानूनगो रंगे हाथ गिरफ्तार - चन्दरखा गांव

यूपी के चंदौली में घूस लेते हुए एक कानूनगो को रंगे हाथ पकड़ा गया है. कानूनगो पर आरोप है कि जमीन की पैमाइश के नाम पर वह घूस ले रहा था. फिलहाल आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

etv bharat
कानूनगो गिरफ्तार.

By

Published : Jun 25, 2020, 8:09 PM IST

चन्दौली:जनपद में विजिलेंस वाराणसी की टीम ने मुगलसराय तहसील से कानूनगो को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. कानूनगो विष्णु गुप्ता को 5 हजार रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया गया. कानूनगो पर आरोप है कि जमीन की पैमाइश के नाम पर वह घूस ले रहा था. फिलहाल आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

मामला मुगलसराय तहसील का है. चन्दरखा गांव निवासी असलम की जमीन की पैमाइश होनी थी. पैमाइश के लिए दिसम्बर 2019 में एसडीएम की तरफ से आदेश भी प्राप्त हो गया था. वहीं घूस लेने के लिए कानूनगो असलम की जमीन की पैमाइश को लगातार टाल रहा था. शिकायतकर्ता असलम की मानें तो पैमाइश के बदले कानूनगो विष्णु गुप्ता 20 हजार की मांग कर रहा था. पीड़ित ने असमर्थता जताई तो कानूनगो उसकी पैमाइश रद्द करने की धमकी देने लगा.

10 हजार रुपये में बनी सहमति
किसी तरह मामला 10 हजार रुपये में तय हुआ. इसमें 5 हजार काम होने से पहले और 5 हजार काम होने के बाद देने पर सहमति बनी. इसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन विभाग से की. कप्तान के निर्देश पर डिप्टी एसपी अरविंद सिंह के नेतृत्व में विजिलेंस की टीम गठित की गई. इसके अलावा डीएम चन्दौली के अनुमोदन पर दो अन्य अधिकारियों को बतौर गवाह शामिल किया गया.

5 हजार रुपये के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार
पीड़ित असलम को पांच-पांच सौ रुपये के 5 हजार रुपये पर केमिकल लगाकर भेजा गया. ये रुपये मुगलसराय तहसील में बतौर घूस कानूनगो विष्णु गुप्ता को दिए गए. इसके बाद मौके पर पहुंची एंटी करप्शन की टीम ने कानूनगो को धर दबोचा और हाथ धुलाया.

भ्रष्टाचार अधिनियम में मुकदमा दर्ज
रंगे हाथ हुई गिरफ्तारी से तहसील परिसर में हड़कंप मच गया. अभियुक्त को गिरफ्तार कर अलीनगर थाने लाया गया. कानूनगो पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई. विजिलेंस की टीम का नेतृत्व डिप्टी एसपी अरविंद सिंह कर रहे थे. निरीक्षक अखिलेश राय, हरिहर राम, देवेंद्र सिंह महेंद्र वर्मा, बाबूलाल कनौजिया, गिरीश पांडेय समेत कई लोग थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details