चंदौलीः कांशीराम आवास आवंटन घोटाले में एसपी चन्दौली ने 2013 में मुकदमा दर्ज होने के बाद विवेचक रहे संबंधित कई उपनिरीक्षकों और निरीक्षकों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है. सभी को 15 दिन के अंदर जवाब देना है.
कांशीराम आवास आवंटन घोटाला: विवेचक रहे इंस्पेक्टर और सब इंपेक्टर को नोटिस जारी - चंदौली की लेटेस्ट न्यूज
यूपी के चंदौली में कांशीराम आवास आवंटन घोटाला मामले में एसपी ने इस मामले में विवेचक रहे पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी किया है.
एसपी की तरफ से नोटिस किये जाने वाले पुलिसकर्मियों में आजमगढ़ में तैनात उपनिरीक्षक राकेश सिंह , मिर्जापुर में तैनात उपनिरीक्षक अजय कुमार सिंह यादव और माधव सिंह , जौनपुर जिले में तैनात उपनिरीक्षक सुनील कुमार चौरसिया , भदोही जनपद में तैनात इंद्र प्रताप यादव , कौशांबी जनपद में तैनात धीरेंद्र कुमार सिंह , आजमगढ़ में तैनात इंस्पेक्टर बालमुकुंद मिश्रा और राम उजागिर , मऊ जिले में तैनात इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार शुक्ला , गाजीपुर जिले में तैनात तेज बहादुर सिंह शामिल है.
इसके अलावा चंदौली के बलुआ थाना प्रभारी के रूप में तैनात इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह और चंदौली जिले में तैनात उप निरीक्षक शिव शंकर सिंह , चंदौली कोतवाली में तैनात अपराध विवेचना शाखा के पूर्व विवेचक अरविंद कुमार यादव के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए मामले में 15 दिन के अंदर अपना स्पष्टीकरण देने को कहा है.