भदोही: जिले में मशहूर हेयर स्टाइलिश जावेद हबीब एक कार्यक्रम में पहुंचे. यहां दिल्ली में हुई हिंसा पर बात करते हुए उन्होंने सीएए को लेकर सरकार का समर्थन किया. देश के मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने कहा कि, सीएए को देश की सरकार ने पास किया है और हम सभी उसका समर्थन करते हैं.
भदोही: जावेद हबीब ने सीएए पर किया सरकार का समर्थन - मशहूर हेयर स्टाइलिश जावेद हबीब
यूपी के भदोही में मशहूर हेयर स्टाइलिश जावेद हबीब शुक्रवार को एक कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सीएए को लेकर सरकार का समर्थन किया.
यह भी पढ़ें:सीतापुर जेल में सपा नेत्री गीता ने आजम खां से की मुलाकात, बोलीं- कल मौन रहेंगे आजम
वहीं, उन्होंने अपने सैलून बिजनेस को लेकर कहा कि, हमने हेयर कटिंग को अपना पेशा बनाया है. मेरे दादाजी ने लॉर्ड माउंटबेटन के भी बाल काटे हैं, जबकि मेरे पिताजी ने भी यही काम किया है. इसमें कोई शर्म की बात नहीं है.
हमारे इस बिजनेस का सबसे बड़ा फायदा यह है कि, इस बिजनेस में कभी भी मंदी का दौर नहीं आता है. चाहे देश कितना भी मंदी से गुजरे लोग बाल जरूर कटाते हैं. मैं इस प्रोफेशन को आगे बढ़ाने के लिए काम करता रहूंगा.