उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव को लेकर एसपी की जन चौपाल, कहा- भय मुक्त होकर करें मतदान - चंदौली की ताजा खबर

चंदौली के एसपी एसपी अमित कुमार ने गुरुवार को जन चौपाल के जरिए लोगों को पंचायत चुनाव के प्रति जागरुक किया. इस दौरान एसपी ने मतदाताओं से भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की.

पंचायत चुनाव को लेकर एसपी ने ग्रामीणों के साथ की बैठक
पंचायत चुनाव को लेकर एसपी ने ग्रामीणों के साथ की बैठक

By

Published : Apr 2, 2021, 11:23 AM IST

चंदौली:जिले मेंआगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशसान लगातार तैयारियों में जुटा हुआ है. गुरुवार को एसपी अमित कुमार ने जिले के सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के साथ-साथ गांवों में चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक भी किया गया.

पंचायत चुनाव को लेकर एसपी ने ग्रामीणों के साथ की बैठक
आपको बता दें कि चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सहित समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारी लगातार मतदान केंद्रों का जायजा ले रहे हैं. वहीं गांवों में चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.
थाने का निरीक्षण करते एसपी अमित कुमार

इसे भी पढ़ें : लाखों की लागत से बना सामुदायिक शौचालय बना शोपीश
गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने धानापुर ब्लॉक अन्तर्गत पड़ने वाले विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से वार्ता की. इस दौरान उन्होंने सभी को निष्पक्ष एवं भयमुक्त होकर मतदान करने तथा किसी भी प्रकार के अफवाहों से बचने हेतु जागरूक किया. इसके बाद एसपी ने धीना थाने का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान एसपी ने थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details