उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IPS अमिताभ ठाकुर ने विजय जुलूस का वीडियो किया ट्वीट, पुलिस ने दर्ज की FIR - प्रधान हमीदुल्लाह

चंदौली जिले के सतपोखरी गांव में नवनिर्वाचित प्रधान हमीदुल्लाह पर पाबंदियों के बावजूद विजयी जुलूस निकालने पर महामारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. नियमों का उल्लंघन करने पर पूर्व आईजी अमिताभ ठाकुर ने भी ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की थी.

सतपोखरी गांव के नवनिर्वाचित प्रधान हमीदुल्लाह पर कार्रवाई.
सतपोखरी गांव के नवनिर्वाचित प्रधान हमीदुल्लाह पर कार्रवाई.

By

Published : May 7, 2021, 6:53 AM IST

Updated : May 19, 2021, 7:14 PM IST

चंदौलीः पंचायत चुनाव में जीत की खुशी में कोविड-19 और लॉकडाउन नियमों को उल्लंघन करने वाले दुलहीपुर क्षेत्र के सतपोखरी गांव के नवनिर्वाचित प्रधान पर कानूनी शिकंजा कस गया है. पुलिस ने आरोपित प्रधान हमीदुल्लाह के खिलाफ महामारी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. सोशल मीडिया पर प्रधान के विजय जुलूस का वीडियो वायरल होने के बाद मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने यह कार्रवाई की है. खास बात यह है की इस वीडियो के मामले में पूर्व आईजी अमिताभ ठाकुर ने भी ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की है.

विजय जूलूस निकालने पर एफआईआर

सतपोखरी प्रधान ने निकाला विजय जुलूस
पंचायत चुनाव जीत के बाद सतपोखरी ग्राम प्रधान ने फिल्मी अंदाज में विजय जुलूस निकाला था. प्रधान लग्जरी कार में सवार थे, जबकि करीब 200 से 300 की संख्या में समर्थक आगे-पीछे नारेबाजी करते और डीजे की धुन पर नाचते चल रहे थे. नवनिर्वाचित प्रधान कार की खुली छत और समर्थकों का अभिवादन स्वाकीर करने में संकोच नहीं कर रहे थे. प्रधान ने धारा 144 लागू होने के बावजूद जीत का जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया था.

पूर्व आईजी अमिताभ ठाकुर का ट्वीट.

इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव: विजयी जुलूस निकालने पर प्रधान प्रत्याशियों समेत समर्थकों पर FIR

महामारी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज
जुलूस का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस गंभीर हो गई. प्रधान हमीदुल्लाह के खिलाफ महामारी अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ऐसे प्रत्याशियों को चिन्हित कर रही है, जिन्होंने मनाही के बावजूद विजय जुलूस निकाला.

Last Updated : May 19, 2021, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details