चंदौलीः पंचायत चुनाव में जीत की खुशी में कोविड-19 और लॉकडाउन नियमों को उल्लंघन करने वाले दुलहीपुर क्षेत्र के सतपोखरी गांव के नवनिर्वाचित प्रधान पर कानूनी शिकंजा कस गया है. पुलिस ने आरोपित प्रधान हमीदुल्लाह के खिलाफ महामारी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. सोशल मीडिया पर प्रधान के विजय जुलूस का वीडियो वायरल होने के बाद मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने यह कार्रवाई की है. खास बात यह है की इस वीडियो के मामले में पूर्व आईजी अमिताभ ठाकुर ने भी ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की है.
सतपोखरी प्रधान ने निकाला विजय जुलूस
पंचायत चुनाव जीत के बाद सतपोखरी ग्राम प्रधान ने फिल्मी अंदाज में विजय जुलूस निकाला था. प्रधान लग्जरी कार में सवार थे, जबकि करीब 200 से 300 की संख्या में समर्थक आगे-पीछे नारेबाजी करते और डीजे की धुन पर नाचते चल रहे थे. नवनिर्वाचित प्रधान कार की खुली छत और समर्थकों का अभिवादन स्वाकीर करने में संकोच नहीं कर रहे थे. प्रधान ने धारा 144 लागू होने के बावजूद जीत का जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया था.