उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधायक साधना सिंह बोलीं- हमने किया काम, चुनाव का केंद्र होंगे राम - मुगलसराय विधानसभा विधायक

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों में सरगर्मी तेज हो गई है. हर दल अपने दावे और वादे के सहारे जनता को लुभाने में जुटा है. ईटीवी भारत ने मुगलसराय से बीजेपी विधायक साधना सिंह से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने साढ़े 4 साल की उपलब्धियां गिनाईं और आगे की चुनावी रणनीति पर चर्चा की.

विधायक साधन सिंह.
विधायक साधन सिंह.

By

Published : Sep 26, 2021, 5:01 PM IST

चंदौलीः मुगलसराय विधायक साधना सिंह ने कहा कि हमारी सरकार ने इतना काम किया है कि, विपक्ष के पास मुद्दा ही नहीं बचा. मुगलसराय विधानसभा में बीजेपी सरकार ने सड़क, पुल, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली पानी समेत सभी मुद्दों पर काम किया है. इन्हीं कार्यों के बूते भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आगामी चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि, विकास तो है ही रामलला भी चुनाव के केंद्र बिंदू होंगे.

उन्होंने कहा कि सड़क के क्षेत्र में काम किया, जब सपा सरकार बनी थी. तब गड्डों में सड़क है, या सड़क में गड्ढे समझ नहीं आ रहा था, लेकिन बीजेपी सरकार ने जो कहा था उस पर काम किया. मुगलसराय विधानसभा में छोटी बड़ी डेढ़ सौ सड़के बनवाई गईं. इसके अलावा 4 बहु प्रतीक्षित पुल बनवाया. जिसमें से दो काम पूरा हो चुका है, सिर्फ लोकार्पण बाकी है. जबकि अन्य का काम जारी है. जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. चंदासी कोल मण्डी में 4 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा.

मुगलसराय विधानसभा विधायक साधना सिंह से खास बातचीत.

इसके अलावा नियमताबाद में राजकीय बालिका विद्यालय का निर्माण कार्य चल रहा है. जल्द ही पूरा हो जाएगा. जिससे बालिकाओं को अच्छी शिक्षा मिल सकेगी. बीजेपी सरकार ने जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात दी. जिसकी ओपीडी जिला अस्पताल में चलेगी. इससे आसपास के लोगों को बेहतर चिकित्सा की सौगात मिल सकेगी. जिसकी जमीन चिन्हित कर काम भी शुरू हो जाएगा. इसके अलावा डूडा और सूडा की तरफ नगरों में योजनाएं संचालित कर विकास कार्य तेज किया गया है.

जब उनसे पूछा गया कि मेडिकल कॉलेज तो अखिलेश यादव की सरकार में शिलान्यास हुआ था. उस लिहाज से इसे अबतक पूरा हो जाना चहिए. उन्होंने दो टूक कहा कि मेडिकल कॉलेज की योजना अखिलेश सरकार की नहीं बल्कि बीजेपी सरकार की है. यह हमारे और विधायक सुशील सिंह के प्रयास और महेंद्र पांडे और सीएम योगी के सहयोग से जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली. जिसका निर्माण कार्य नौबतपुर और जिला अस्पताल परिसर में चल रहा है. आगामी दो सालों में जनता को समर्पित कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- जानें क्या है मुगलसराय की जनता का मूड, विकास कार्यों पर उठाए सवाल

मुगलसराय समेत जिले भर की सड़कों के खस्ताहाल होने का ठीकरा कोरोना के माथे फोड़ते हुए कहा कि अलीनगर पचफेडवा मार्ग समेत अन्य कई मार्गों के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. जिनकी स्वीकृति भी हो गई है. हमारी सरकार सपा की तरह लूटपाट कर सड़क नहीं बनाती है. पहले कमीशन चाहिए फिर घटिया निर्माण कार्य होगा. जो चार छः महीने में ही खराब हो जाएगी, लेकिन हम लोग वहां भारी दबाव को देखते हुए उच्चस्तरीय सड़क का निर्माण करवाने जा रहे हैं. जो कम से कम एक दशक तक चले. 4 साल पहले चन्दौली बबुरी मार्ग का निर्माण कराया है. विपक्ष के नेता इसे देख लें.

मुगलसराय में बबुरी और एकौनी स्वास्थ्य स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण नहीं पूरा हुआ जो पिछली सरकारों ने निर्माणाधीन बना हुआ है. इस सवाल के जवाब में कहा कि इन दोनों स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है. जिसकी जांच चल रही है. इसकी पूरी बिल्डिंग घटिया मानकों पर तैयार कराए गए हैं. हालांकि इस बाबत सरकार को हमने अवगत कराया है. उसकी जांच चल रही है. यहीं नहीं उन्होंने कहा कि जांच में घोटालेबाजों के खिलाफ कार्रवाई भी जाएगी. सपा के नाम पर काम नहीं किया गया. सपा के लोगों ने सिर्फ नारियल फोड़कर काम के बदले कमीशन लिया और इतिश्री कर ली.

शिक्षा के क्षेत्र में योगी सरकार ने आमूलचूल परिवर्तन लाया है. अब यहां के परिषदीय विद्यालयों के भी स्थिति बदल गई है. यहां के बच्चे हाईटेक हो गए हैं. इसे कॉन्वेंट स्कूल की तर्ज पर डेवलप किया गया है. स्थिति यह हो गई है कि परिषदीय विद्यालयों में भी एडमिशन फुल के बोर्ड लगाने पड़ रहे हैं. इसके अलावा कंपोजिट विद्यालय बनाकर शहरों की तरह इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई गांव-गांव कराई जा रही है. साथ ही साथ मिड डे मील (MDM) के जरिए बच्चों को पोषक भोजन भी उपलब्ध करा रही है.

इसे भी पढ़ें- जानिए 'मुगलसराय विधानसभा सीट' का खेल, क्या इस बार भी होगा उलटफेर

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा की जनता इंतजार चुनाव का कर रही है. ताकि पिछली सरकारों के करतूतों का हिसाब कर सके. जनता का रुझान भाजपा की तरफ है, 2019 में हमने मुगलसराय में गठबंधन को हराया है. मुगलसराय में ही जीत कर डॉ. महेंद्र नाथ पांडे सांसद बने. 2022 में भी भाजपा ही जीतेगी.

बीजेपी विधायक साधना सिंह ने कहा कि 5 साल के विकास कार्यों के दम वो अगला चुनाव लड़ेंगी और जनता यह मान भी रही है कि, भाजपा शासन काल में क्षेत्र का विकास हुआ है. इसी मुद्दे के साथ हम आगामी चुनाव लड़ेंगे. गांव में 10 घंटे बिजली मिलती थी, लेकिन आज 20-22 घंटे बिजली मिल रही है. ट्रांसफार्मर खराब होने पर तत्काल बदले जा रहे हैं. सरकार गांव-गांव शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए व्यवस्था कर रही है. सामूहिक विवाह के जरिए गरीबों बेटियों की शादी की जा रही है. इसके अलावा तमाम सरकारी योजनाएं गरीबों के लिए संचालित की जा रही है. जनता भी समझ रही है.

बहरहाल मुगलसराय से बीजेपी विधायक साधना सिंह का दावा है कि क्षेत्र में चहुंओर विकास किया गया है और विकास को लेकर संकल्पित रहती है. जो रह गया है उसे भी जल्द पूरा किए जाने का दावा किया ज रहा है, लेकिन इस दौरान रामलला का जिक्र करना नहीं भूलीं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि जनता उनके दावों पर कितना यकीन करती है. या फिर एक बार फिर राम भरोसे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details