चंदौली:जिले में पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 9 लग्जरी वाहन बरामद किए गए हैं. बरामद गाड़ियां मध्यप्रदेश से चुराई थीं. शातिर चोर आरटीओ कर्मियों की मिलीभगत से वाहन के कागजात बदलकर उन्हें बेचते थे. पुलिस ने न्यायालय में पेश कर आरोपियों को जेल भेज दिया है.
चंदौली पुलिस को मध्यप्रदेश से इन वाहन चोरों की सक्रियता के बारे में इनपुट मिला था, जिसके आधार पर चंदौली पुलिस और क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही थी. इसी बीच मुखबिर की सूचना पर जगदीश सराय के समीप NH-2 से गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनकी निशानदेही पर 9 गाड़ियां बरामद कर ली गई. इसके अलावा इनके पास से फर्जी दस्तावेज, प्रिंटर, बायोमैट्रिक मशीन के साथ ही अन्य सामग्रियां भी बरामद की गई.
इसे भी पढ़ेःचंदौली में ताबड़तोड़ एनकाउंटर, 4 बदमाश और एक पुलिसकर्मी घायल
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर एक अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है. मध्य प्रदेश से विभिन्न जनपदों से चार पहिया वाहनों की चोरी की गयी गाड़ियों को फर्जी एनओसी प्रपत्र व फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रपत्र बनाकर बिक्री कर भारी अवैध धन कमाया जा रहा है. इस गैंग में तीन स्तर से गिरोह काम कर रहे हैं. एक गिरोह मध्य प्रदेश से वाहनों की चोरी करता, दूसरा गिरोह मध्य प्रदेश से वाहनों को वाराणसी, चन्दौली व बिहार ले जाता है, तीसरा गिरोह फर्जी प्रपत्र बनाकर उसके बिक्री का कार्य करता था.
गिरफ्तार करने वाली टीम में क्षेत्राधिकारी क्राइम सदर अनिल कुमार राय के नेतृत्व में स्वाट प्रभारी क्राइम ब्रांच निरीक्षक राजीव कुमार सिंह अपनी टीम, सर्विलास प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह की टीम और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चन्दौली अनिल कुमार पाण्डेय की टीम मौजूद थी. एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार हजार के इनाम की घोषणा की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप