उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: दारोगा और सिपाही मंदिर में शराब के साथ पकड़े गए, दबिश देने गए थे दोनों पुलिसकर्मी - चंदौली पुलिसकर्मी का कारनामा

चंदाली में दो पुलिसकर्मी शराब के साथ महाबोधि मंदिर में प्रवेश करते हुए पकड़े गए. दोनों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है. आरोपी पुलिसकर्मी दबिश के लिए गए थे. आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.

चंदौली
चंदौली

By

Published : May 17, 2022, 2:17 PM IST

चंदौली:यूं तो पुलिस अपने काम और कारनामों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है, लेकिन इस बार चंदौली कोतवाली में तैनात दो पुलिसकर्मी मंदिर में शराब के साथ पकड़े जाने को लेकर चर्चा में हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिसकर्मी दबिश के लिए गए थे. इस दौरान महाबोधि मंदिर में प्रवेश द्वार पर शराब के साथ पकड़े गए. पुलिस ने गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया. इसके बाद जेल भेज दिया गया.

दरअसल, पूरा मामला शनिवार का बताया जा रहा है. एक मामले में अपराधी को पकड़ने के लिए सदर कोतवाली में तैनात दारोगा संतोष कुमार और आरक्षी आयुष कुमार गुप्ता गए हुए थे. लेकिन, अपराधी न मिलने पर लौटते समय महाबोधि मंदिर में दर्शन के लिए चले गए. दोनों पुलिसकर्मी शराब की बोतल के साथ मंदिर में प्रवेश कर रहे थे. बीटीएमसी के पास जांच के दौरान पकड़े गए. मंदिर में प्रवेश करने से पहले जांच की जाती है. इसी दौरान उनके बैग की जांच के दौरान एक शराब की बोतल मिली. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें: हाजी इकबाल व उसके परिवार को अग्रिम जमानत से हाईकोर्ट का इनकार, खारिज की याचिका

सीओ सदर अनिल राय ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सदर कोतवाली की टीम दबिश के लिए गई थी. इस दौरान महाबोधि मंदिर से उन्हें एक शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार किए जाने की जानकारी मिली है. जरूरी कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details