चंदौलीःलॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों की समस्याओं को लेकर इंकलाबी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ट्रेनों में हो रही प्रवासी मजदूरों की मौत को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल से इस्तीफे की मांग की.
जिले में इंकलाबी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने देशव्यापी प्रतिरोध दिवस कार्यक्रम के तहत ट्रेनों में हो रही मजदूरों की मौत के कारण रेल मंत्री पीयूष गोयल से इस्तीफे की मांग की. साथ ही प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने घर लौट रहे सभी मजदूरों के लिए पर्याप्त खाने-पाने का इंतजाम करने की भी मांग की.
वहीं कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार पर सिर्फ बयानबाजी न करने का आरोप लगाते हुए सभी मजदूरों, किसानों, नौजवानों के खाते में 1 हजार रुपये तत्काल ट्रांसफर, सभी प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के तहत काम, सभी स्कूली बच्चों को किताबें और 69 हजार शिक्षकों की भर्ती घोटाले मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.
इंकलाबी नौजवान सभा के जिला संयोजक ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को लेकर आ रहीं ट्रेनें अपना रास्ता भूल जा रही हैं. उनमें सवार मजदूर भोजन-पानी की व्यवस्था न होने से मौत का शिकार हो रहे हैं, जिसकी जिम्मेदारी लेते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल को इस्तीफा दे देना चाहिए.