उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, लोगों ने चौकी का किया घेराव - चंदौली क्राइम की खबरें

चंदौली जिले के दुलहीपुर पोखरा पर चार दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक घायल अवस्था में मिला था. शनिवार को इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई. घटना से गुस्साए लोगों ने दुलहीपुर पुलिस चौकी का घेराव कर लिया.

लोगों ने किया प्रर्दशन
लोगों ने किया प्रर्दशन

By

Published : Mar 14, 2021, 9:16 PM IST

चंदौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दुलहीपुर पोखरा पर चार दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक घायल अवस्था में मिला था, जिसकी शनिवार को इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई. घटना से गुस्साए लोगों ने दुलहीपुर पुलिस चौकी का घेराव कर लिया. परिजनों का आरोप है कि वे चार दिन से अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को कोतवाली का चक्कर काटते रहे, लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी.

यह भी पढ़ें:तेज रफ्तार ट्रक ने मां-बेटे को रौंदा, हालत गंभीर

यह है पूरा मामला

दुलहीपुर क्षेत्र निवासी नजीर अहमद (21) नामक युवक दुलहीपुर पोखरा के पास घायल अवस्था में मिला था. बदमाशों ने उसे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. उधर युवक के परिजन हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोतवाली के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन उनकी फरियाद नहीं सुनी गई. शनिवार की रात युवक की इलाज के दौरान ही मौत हो गई, इससे लोगों का गुस्सा और भड़क गया.

पुलिस समझाने में जुटी

पुलिस चौकी के घेराव की सूचना पर मुगलसराय कोतवाल समेत अन्य पुलिसकर्मी लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है, जबकि लोग कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details