चंदौली : जनपद में कोरोना का कहर बरकरार है. हर रोज 300 से भी ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण बढ़ने की एक वजह जिले में कोरोना की रिपोर्ट आने में विलंब होना बताया जा रहा है. क्योंकि कोविड टेस्ट होने के बाद लोग 4-5 दिन तक दूसरे लोगों से मिल-जुल रहे हैं और रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ही वे अपने आप को आइसोलेट कर रहे हैं. यही कारण है कि परिवार में यदि कोई एक व्यक्ति संक्रमित हुआ तो कई लोगों तक संक्रमण पहुंच रहा है.
कोरोना रिपोर्ट का इंतजार लोगों पर भारी पड़ने लगा है. यदि सैंपल की दूसरे दिन रिपोर्ट मिल जाए तो संक्रमितों को आइसोलेट करने और दवा-इलाज की व्यवस्था तत्काल कराई जा सकती है, जिससे संक्रमण पर लगाम लगेगा.
बीएचयू लैब भेजा जाता है सैंपल