चन्दौली: एक तरफ जहां बेटियां देश को चांद पर पहुंचाने में जुटी हैं. वहीं जिले में एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर एक मासूम बच्ची को उसके परिजनों ने छोड़ दिया. ऐसा माना जा रहा है कि बच्ची को इसलिए छोड़ दिया गया क्योंकि वह लड़की थी.
चन्दौली में मासूम को महज लड़की होने की मिली सजा!
उत्तर प्रदेश के चन्दौली में एक मासूम को उसके परिजनों ने उसे जंक्शन पर सिर्फ इसलिए छोड़ दिया क्योंकि वह एक लड़की थी. वहीं चाइल्डलाइन की टीम ने बच्ची के परिजनों को काफी ढूंढने की कोशिश की लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका.
जंक्शन पर परिजनों ने छोड़ दिया दो माह की मासूम को.
दरअसल पीडीडीयू जंक्सन पर एक बच्ची लावारिस हालत में मिली. बच्ची की उम्र तकरीबन दो माह है. जंक्शन पर मौजूद चाइल्डलाइन की टीम पिछले 24 घंटों से इस बच्ची के परिजनों की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक इस बच्ची को लेने वाला कोई भी नहीं आया है. आशंका जताई जा रही है कि बेटी होने की वजह से इस बच्ची को किसी ने प्लेटफॉर्म पर छोड़ दिया है.
- बीती रात पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर मौजूद चाइल्डलाइन के सदस्य प्लेटफार्म नंबर 3 से गुजर रहे थे.
- तभी उनको लावारिस हालत में प्लेटफार्म पर दो माह की बच्ची मिली.
- आसपास पता करने पर बच्ची के परिजनों का कुछ पता नहीं चला.
- परिजनों के न मिलने पर चाइल्ड लाइन के लोग इस बच्ची को अपने साथ ले आए.
- चाइल्डलाइन के कार्यकर्ताओं ने इस बच्ची के लिए जंक्शन पर अनाउंसमेंट भी कराया था.
- लेकिन तकरीबन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी इस बच्ची के परिजनों का कोई पता नहीं लग पाया.
- फिलहाल चाइल्ड लाइन के कार्यकर्ता जरूरी कार्रवाई कर इस बच्ची को बाल संरक्षण गृह में देने की तैयारी कर रहे हैं.