उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मध्य रेलवे के 10 स्टेशन बनेंगे वर्ल्ड क्लास, मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं - chandauli news

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. पूर्व मध्य रेलवे के 10 स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाने की कवायद शुरू हो गई है. स्टेशन पुनर्विकास योजना (Station Redevelopment Plan) के तहत यूपी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बिहार के सीतामढ़ी, दरभंगा, बरौनी और झारखंड के धनबाद स्टेशन को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस किया जाएगा.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jul 27, 2021, 8:23 PM IST

Updated : Jul 27, 2021, 8:47 PM IST

चंदौली: पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन समेत 10 स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाने की कवायद शुरू हो गई है. इन स्टेशनों पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी. स्टेशन पुनर्विकास योजना (Station Redevelopment Plan) के तहत चयनित स्टेशनों दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन सहित सीतामढ़ी, दरभंगा, बरौनी और धनबाद शामिल हैं.

बता दें कि इससे पूर्व गया, राजेंद्र नगर टर्मिनल, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय व सिंगरौली स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास के रूप में विकसित करने की कवायद शुरू की जा चुकी है. अब पांच अन्य स्टेशनों के चयन के बाद पूर्व मध्य रेलवे में कुल 10 स्टेशनों का पुनर्विकास कर उसे अत्याधुनिक विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त किया जाएगा. स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य रेल भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) द्वारा किया जाना है.

स्टेशन पुनर्विकास (Station Redevelopment Plan) का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को सुरक्षा, संरक्षा और सुखद यात्रा के साथ विश्वस्तरीय यात्री सुविधाएं प्रदान करना है. स्टेशन को विश्वस्तरीय एवं अत्याधुनिक सुविधा से सुसज्जित करते हुए स्टेशन को ग्रीन बिल्डिंग का रूप दिया जाएगा, जहां साफ-सफाई और वेंटिलेशन की पर्याप्त व्यवस्था होगी. रेलवे की जमीन पर मॉल और मल्टीपर्पज बिल्डिंग बनाई जाएगी. स्टेशन का विकास सौर ऊर्जा, ऊर्जा दक्षता उपकरण और 'हरित इमारत' मानकों के अनुसार किया जाएगा. रेल यात्रियों के स्टेशन पर आगमन एवं प्रस्थान के लिए प्रवेश और निकास द्वार ऐसे होंगे, जिससे यात्रियों को भीड़-भाड़ का सामना नहीं करना पड़े.

इसे भी पढ़ें:-आओ दिखाऊं तुम्हें अंडे का फंडा, यहां की नहर में बह रहे अंडे

स्टेशन पर एक्सेस कंट्रोल गेट एवं प्रत्येक प्लेटफार्म पर एस्केलेटर एवं लिफ्ट लगाए जाएंगे ताकि एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आने-जाने में यात्रियों को सुविधा हो. यात्रियों को प्रदान की जाने वाली आवश्यक सुविधाओं में खान-पान, वॉशरूम, पीने का पानी, एटीएम और इंटरनेट आदि शामिल होंगे. इससे आम यात्रियों के साथ वरिष्ठ नागरिक विशेष रूप से लाभांवित होंगे. स्टेशन पुनिर्वकास के क्रम में दिव्यांगजनों के लिए भी सभी सुविधाएं जैसे रैंप, ब्रेल लिपि इत्यादि प्रदान की जाएंगी ताकि दिव्यांगजन बिना किसी असुविधा के स्वयं भी रेल यात्रा करने में सक्षम हो सकें.

Last Updated : Jul 27, 2021, 8:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details