उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Good News : छठ पूजा के बाद वापसी के लिए नहीं मिल रही ट्रेन, तो यहां देखें अपनी सीट - indian railway latest news

छठ पर्व सम्पन्न होने के साथ ही वापसी के लिए ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना सबसे बड़ी समस्या होती है. इसके मद्देनजर रेलवे ने कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया है. अगर आप भी वापसी का कंफर्म टिकट चाहते हैं तो ट्रेनों की लिस्ट यहां पढ़ें.

ट्रेन
ट्रेन

By

Published : Nov 11, 2021, 11:05 PM IST

चंदौली :छठ पर्व के बाद वापसी के लिए ट्रेनों में टिकट मिलना सबसे बड़ी समस्या होती है. अचानक यात्रियों की बढ़ी संख्या को देखते हुए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनस, हावड़ा, अमृतसर समेत देश के अन्य प्रमुख महानगरों के मध्य कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. ये ट्रेन पटना, डीडीयू जंक्शन, गया समेत अन्य प्रमुख स्टेशनों से संचालित किये जाएंगे.


यहां पढ़ें छठ स्पेशल ट्रेनों की सूची

1. नई 3 एसी इकोनॉमी कोच युक्त गाड़ी संख्या 01683 पटना-आनंद विहार टर्मिनस सुपर फास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 12, 14, 16 एवं 18 नवंबर को पटना से 17.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.50 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन दानापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., वाराणसी, प्रयागराज जं. और कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रूकेगी.

2. 01684 आनंद विहार टर्मिनस-पटना सुपर फास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 13, 15 एवं 17 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनस से 23.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.45 बजे पटना पहुंचेगी.

3. 03358 दानापुर-हावड़ा छठ स्पेशल 12 नवम्बर को दानापुर से 14.30 बजे प्रस्थान कर 14.50 बजे पटना, 15.40 बजे बख्तियारपुर, 16.10 बजे मोकामा, 17.23 बजे किऊल, 18.50 बजे झाझा स्टेशन पर रूकते हुए 13.11.2021 को 02.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 10 तथा साधारण श्रेणी के 06 कोच लगेंगे.

4. 03695 राजगीर-आनंद विहार टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल 13 व 16 नवम्बर को राजगीर से 14.45 बजे प्रस्थान कर 15.15 बजे बिहारशरीफ, 16.00 बजे बख्तियारपुर, 17.10 बजे पटना, 17.48 बजे आरा, 18.53 बजे बक्सर, 20.40 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रूकते हुए अगले दिन 10.30 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 18 कोच लगेंगे.

5. 03696 आनंद विहार टर्मिनस-राजगीर फेस्टिवल स्पेशल 14 व 17 नवम्बर को आनंद विहार से 12.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.00 बजे राजगीर पहुंचेगी.

6. 03679 राजगीर-आनंद विहार टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल 12, 15, व 18 नवम्बर को राजगीर से 14.45 बजे प्रस्थान कर 15.15 बजे बिहारशरीफ, 16.00 बजे बख्तियारपुर, 17.10 बजे पटना, 17.48 बजे आरा, 18.53 बजे बक्सर, 20.40 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रूकते हुए अगले दिन 10.30 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 06 तथा साधारण श्रेणी के 12 कोच लगेंगे.

7. 03680 आनंद विहार टर्मिनस-राजगीर फेस्टिवल स्पेशल 13, 16, एवं 19 नवम्बर को आनंद विहार टर्मिनस से 12.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.00 बजे राजगीर पहुंचेगी.

8. 03764 रक्सौल-सियालदह फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 14 नवम्बर को रक्सौल से 21.00 बजे प्रस्थान कर 21.32 बजे घोड़ासहन, 21.54 बजे बैरगनिया, 22.50 बजे सीतामढ़ी, 23.19 बजे जनकपुर रोड, 23.43 बजे कमतौल, अगली तारीख को 00.20 बजे दरभंगा, 01.40 बजे समस्तीपुर, 02.03 बजे दलसिंहसराय, 02.50 बजे बरौनी जं., 04.18 बजे किउल, 05.40 बजे झाझा, 06.26 बजे जसीडीह, 06.53 बजे मधुपुर पहुंचगी. इसके बाद यहां से यह गाड़ी अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 12.35 बजे सियालदह पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 07, शयनयान श्रेणी के 05 तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच लगेंगे.

9. 05583 बनमनखी-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 12, 16 एवं 20 को बनमनखी से 06.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी. बनमनखी और अमृतसर के मध्य यह स्पेशल ट्रेन पूर्व मध्य रेल के मुरलीगंज, दौरभ मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर स्टेशनों पर रूकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 18 कोच लगेंगे.

10. 05584 अमृतसर-बनमनखी फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 13 , 17 एवं 21 को अमृतसर से 20.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 00.30 बजे बनमनखी पहुंचेगी.

11. 08010 पटना-शालीमार फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 14 नवम्बर को पटना से 15.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.10 बजे शालीमार पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन राजेंद्रनगर टर्मिनल, पटना साहिब, फतुहा, बख्तियारपुर, मोकामा, किउल आदि स्टेशनों पर रूकते हुए जाएगी. इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के क्रमशः 2-2, शयनयान श्रेणी के 12 तथा साधारण श्रेणी के 03 कोच लगेंगे.

12. 08112 पटना-टाटानगर फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 15 नवम्बर को पटना से 15.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.05 बजे टाटानगर पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन राजेंद्रनगर टर्मिनल, पटना साहिब, फतुहा, बख्तियारपुर, मोकामा, किउल आदि स्टेशनों पर रूकते हुए जाएगी. इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के क्रमशः 1-1, शयनयान श्रेणी के 09 तथा साधारण श्रेणी के 09 कोच लगेंगे.

13. 03359 बरकाकाना-वाराणसी फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 10 नवम्बर से 17 तक प्रतिदिन बरकाकाना से 03.30 बजे प्रस्थान कर 17.10 बजे वाराणसी पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन लातेहार, बरवाडीह, डाल्टेनगंज, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए चलेगी. इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 10 कोच लगेंगे.

14. 03360 वाराणसी-बरकाकाना फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 11 नवम्बर से 18 नवम्बर तक प्रतिदिन वाराणसी से 07.00 बजे प्रस्थान कर 20.30 बजे बरकाकाना पहुंचेगी.

15. 05585 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 13 व 16 नवम्बर को मुजफ्फरपुर से 18.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर आदि स्टेशनों पर रूकते हुए जाएगी. इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 18 कोच लगेंगे.

16. 05586 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 14 एवं 17 को आनंद विहार टर्मिनस से 14.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

17. 04551 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 12 नवम्बर को रक्सौल से 13.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 19.00 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी जं., मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए चलेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 15 तथा साधारण श्रेणी के 05 कोच लगेंगे.

18. 06044 दानापुर-एर्णाकुलम फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 14 नवम्बर को दानापुर से 13.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 15.40 बजे एर्णाकुलम पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किउल आदि स्टेशनों पर रूकते हुए चलेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 05 तथा साधारण श्रेणी के 16 कोच लगेंगे.

19. 05755 कटिहार-जम्मूतवी फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 12 नवम्बर को 00.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.10 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, छपरा आदि स्टेशनों पर रूकते हुए चलेगी. इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 09 तथा साधारण श्रेणी के 03 कोच लगेंगे.

20. 09755 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 12 नवम्बर को किया जाएगा.

21. 04577 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 13.11.2021 को किया जाएगा.

22. 01689 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 14 नवम्बर को किया जाएगा.

इसके अतिरिक्त और भी कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. यात्री NTES अथवा 139 डायल कर ट्रेन परिचालन जुड़ी समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details