उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोहरे के चलते राजधानी समेत कई ट्रेनें लेट, स्टेशन जाने से पहले इस लिस्ट को देख लें

कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है. इसलिए सर्दी के मौसम में यदि आपको कोई ट्रेन पकड़नी है तो पहले रेलवे के पूछताछ नंबर पर कॉल करके ट्रेन की सही लोकेशन ले लें, उसके बाद ही घर से स्टेशन के लिए निकलें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 9, 2023, 12:41 PM IST

चंदौली: पूर्वोत्तर भारत में ठंड और गलन के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. शीतलहर के प्रकोप से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. ठंड और कोहरे का असर ट्रेन परिचालन पर भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली-हावड़ा रेल रूट सबसे ज्यादा प्रभावित है. स्टेशन पर ट्रेनें काफी लेट पहुंच रही हैं. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुग़लसराय) एशिया के सबसे बड़े रेलवे यार्ड के तौर पर जाना जाता है. यह दिल्ली-हावड़ा रूट के सबसे व्यस्ततम स्टेशन में शुमार है. इसको दिल्ली हावड़ा रेल रूट का प्रमुख द्वार भी माना जाता है. यहां से करीब 100 जोड़ी ट्रेनें रोज गुजरतीं हैं.

कोहरे ने ट्रेन की स्पीड पर लगाई ब्रेक

सर्दी के मौसम में रेलवे को ट्रेन परिचालन में काफी दिक्कत आ रही है. कोहरे की वजह से ट्रेनों की स्पीड पर ब्रेक लगता दिख रहा है. मुगलसराय स्टेशन पर ट्रेन 2 से 12 घंटे तक लेट पहुंच रही हैं. कोहरे की वजह से 4 राजधानी समेत दो दर्जन ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं. जिससे यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है. दिल्ली हावड़ा रेल रूट सबसे ज्यादा प्रभावित है. पीडीडीयू (मुगलसराय) स्टेशन पर ट्रेनें घंटों लेट पहुंच रही हैं.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार करते यात्री

कौन सी ट्रेन कितनी लेट

22409 आनंदबिहार गरीब रथ 07 घंटे देरी से, 12314 सियालदह राजधानी एक्सप्रेस 11:30 घंटे लेट, 12302 हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 10:30 घंटे लेट, 12436 जयनगर गरीब रथ एक्सप्रेस 10:30 घंटे लेट, 13424 अजमेर भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 06:30 घंटे लेट, 12818 आवत हटिया झारखंड एक्सप्रेस 05 घंटे लेट, 22410 गया गरीबरथ एक्सप्रेस 08 घंटे लेट, 12578 मसूर दरभंगा भागमती एक्सप्रेस 02:30 घंटे लेट, 22824 नई दिल्ली भुनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस 09 घंटे लेट, 12310 राजेंद्र नगर राजधानी एक्सप्रेस 07:30 घंटे लेट, 12274 दुरंतो एक्सप्रेस 13:30 घंटे लेट, 12304 पूर्वा एक्सप्रेस 04:30 घंटे लेट, 12802 पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 04 घंटे लेट, 20802 मगध एक्सप्रेस 04:30 घंटे लेट, 12354 लालकुआं हावड़ा एक्सप्रेस 04:30 घंटे लेट, 20933 उधना धनापुर एक्सप्रेस 03 घंटे लेट, 22947 सूरत भागलपुर एक्सप्रेस 02:30 घंटे लेट, 19483 अहमदाबाद बरौनी एक्सप्रेस 02:30 घंटे लेट, 13430 अन्वट मालदह टाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस 05 घंटे लेट, 12328 उपासना एक्सप्रेस 05 घंटे लेट, 13240 कोटा पटना एक्सप्रेस 02 घंटे लेट, 15657 ब्रह्मपुत्र मेल 04 घंटे लेट.

लेट ट्रेनों ने यात्रियों की मुसीबत बढ़ाई

कोलकाता की यात्रा कर रहे सोहन भट्टाचार्य का कहना है कि ठंड और कोहरे की वजह से ट्रेनें लगातार लेट हो रही हैं, जिससे काफी दिक्कत होती है. ठंड में ट्रेनों का इंतजार करना काफी मुश्किल भरा है. खासतौर पर महिलाओं को दिक्कतें होती है. उन्हें अकेले स्टेशन पर बैठना पड़ता है. ऐसे में उनकी सुरक्षा संरक्षा पर भी सवाल खड़े होते हैं. यात्री प्रवीन तिवारी का कहना है कि ट्रेनों की लेटलतीफी के चलते लोग अपने गंतव्य को नहीं पहुंच पा रहे हैं. कई लोगों की कनेक्टिंग ट्रेन या फ्लाइट हैं, जो मिस हो जा रही हैं. जिससे उन्हें समय और पैसे का नुकसान हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details