चंदौलीःकोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से पूर्व मध्य रेल (East central rail) के विभिन्न स्टेशनों के रास्ते भुवनेश्वर एवं नई दिल्ली के बीच चलाई जाने वाली 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया. इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पुणे और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus) के बीच पूर्व मध्य रेल की ओर संचालित की जाने वाली 10 स्पेशल ट्रेनों (special trains ) के परिचालन अवधि में वृद्धि की गई है.
3 ट्रेनों का परिचालन किया गया रद
1. 02823 भुवनेश्वर - नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 03, 04, 07 एवं 10 जून.
2. 02824 नई दिल्ली - भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 03, 05 , 08 एवं 10 जून.
3. 02825 भुवनेश्वर - नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 02 एवं 09 जून.
4. 02826 नई दिल्ली - भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 04 एवं 11 जून.
5. 02855 भुवनेश्वर - नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 05 जून.
6. 02856 नई दिल्ली - भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 06 जून.
मुंबई जाने वाली 10 ट्रेनों के परिचालन में वृद्धि - दानापुर - छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन
भुवनेश्वर एवं नई दिल्ली के बीच चलाई जाने वाली 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया. इसके अलावा मुंबई जाने वाली 10 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में वृद्धि की गई है.
यह भी पढ़ें-मिनटों में बुक हो गए तत्काल टिकट, किराया भी बढ़ा
इन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में वृद्धि
1. 01331 पुणे - दानापुर स्पेशल ट्रेनः 04 , 07 , 11 एवं 14 जून , 2021 को पुणे से दानापुर के लिए प्रस्थान करेगी.
2. 01332 दानापुर - पुणे स्पेशल ट्रेनः 05 , 08 , 12 एवं 15 जून , 2021 को दानापुर से पुणे के लिए प्रस्थान करेगी.
3. 01333 पुणे - दरभंगा स्पेशल ट्रेनः 03 एवं 10 जून , 2021 को पुणे से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी.
4. 01334 दरभंगा - पुणे स्पेशल ट्रेनः 05 एवं 12 जून , 2021 को दरभंगा से पुणे के लिए प्रस्थान करेगी.
5. 01335 पुणे - भागलपुर स्पेशल ट्रेनः 06 एवं 13 जून को पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, गया के रास्ते पुणे से भागलपुर के लिए प्रस्थान करेगी.
6. 01336 भागलपुर - पुणे स्पेशल ट्रेनः 08 एवं 15 जून को गया, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं . के रास्ते भागलपुर से पुणे के लिए प्रस्थान करेगी.
7. 01361 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनसः दानापुर स्पेशल ट्रेन 03 एवं 10 जून को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दानापुर के लिए प्रस्थान करेगी.
8. 01362 दानापुर - छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेनः 04 एवं 11 जून को दानापुर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के लिए प्रस्थान करेगी.
9. 01363 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस - दरभंगा स्पेशल ट्रेनः 01 , 08 एवं 15 जून को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दरभंगा के लिए प्रस्थान
10. 01364 दरभंगा - छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेनः 03 , 10 एवं 17 जून को दरभंगा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के लिए प्रस्थान करेगी.