चन्दौली : शहर के अलावा रेलवे कालोनियों के नाला नालियों का पानी सीधे गंगा नदी में प्रवाहित होता है. गंगा नदी में हर पल गिरता गंदा पानी शासन-प्रशासन के खोखले दावों को बखूबी बयां कर रही है. गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए नगर पालिका प्रशासन की ओर से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की परियोजना तैयार की गई है. इसका बकायदा खाका और अनुमानित लागत भी निर्धारित किया गया है. जिसे अमृत योजना के तहत बनाया जाना है लेकिन अब मामला रेल मंत्रालय के पास जाकर अटक गया है.
- अमृत योजना के तहत दीनदयाल नगर में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनना है.
- इसकी कुल अनुमानित लागत 40 करोड़ है. इससे 50 एमएलडी की क्षमता का ट्रीटमेंट प्लांट बनना है.
- प्रतिदिन 25 एमएलडी पानी नगर का जबकि 15 एमएलडी पानी दीनदयाल जंक्शन का सीधे गंगा में गिरता है. जिससे गंगा दूषित हो रही है.