चंदौलीः केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व सांसद डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने सोमवार को चंदौली स्थित पंडित अटल बिहारी वाजपेयी सेतु का वर्चुअल उद्घाटन किया. उनकी अनुपस्थिति में जिले के विधायकों ने संयुक्त रूप से फीता काटा. दरअसल, तीन जनवरी को उन्हें पुल का उद्घाटन करने के लिए आना था लेकिन वह कोरोना संक्रमित हो गए. इस वजह से वह नहीं आ सके. उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े महेंद्र पांडेय ने चंदौली को देश का सबसे विकसित संसदीय क्षेत्र बनाए जाने की प्रतिबद्धता दोहराई. कहा कि पंडित अटल बिहारी वाजपेयी सेतु का निर्माण इस कड़ी में छोटा प्रयास है. उन्होंने इंडो - इजराइल उत्कृष्टता केंद्र का भी जिक्र किया. उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों का अभिनंदन किया.
कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार आपस में समन्वय स्थापित करके योजनाओं परियोजनाओं को तय समय से कम समय में पूरा करने का काम कर रही है. पिछली सरकारों के समय यह समन्वय होता तो चंदौली आज विकासशील के बजाय विकसित जनपद होता.
भाजपा दुर्भाग्य कोजनसमर्थन से सौभाग्य में बदलने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. इस काम में चंदौली के विधायक गणों का सहयोग भी निरंतर प्राप्त हो रहा है. उन्होंने भाजपा के बूथ व मंडल स्तर से लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारियों का आभार जताया.