उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली हिंसा : पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को किया गिरफ्तार, परिजनों को मिलेगी 4 लाख की आर्थिक मदद - चंदौली हिंसा

शनिवार सुबह तारनपुर पासवान बस्ती के दो युवक 19 वर्षीय विशाल पासवान और 20 वर्षीय शेरू सिकटिया चौराहे पर पहुंचे. वहां पहले से लाठी डंडे से लैस ग्रामीणों ने दोनों युवकों पर हमला कर दिया. मारपीट के दौरान शेरू ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई लेकिन विशाल पासवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Nov 13, 2021, 5:23 PM IST

Updated : Nov 13, 2021, 8:59 PM IST

चंदौली:अलीनगर थाना क्षेत्र सिकटिया में युवक की हत्या के बाद भड़की जातीय हिंसा मामले में पुलिस एक्टिव मोड में आ गई है. एसपी चंदौली ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कीं हैं.

इसी बीच स्वाट टीम ने घटना में मुख्य अभियुक्त कमला यादव को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह पुलिस दबिश दे रही है. वहीं, डीएम चंदौली संजीव सिंह ने आपदा राहत कोष से 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की बात कही है.

दरअसल चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र सिकटिया में एक युवक की हत्या के बाद बढ़ी जातीय हिंसा की घटना के बाद जिलाधिकारी संजीव सिंह, एसपी अंकुर अग्रवाल के अलावा बीजेपी विधायक साधना सिंह भी मौके पर पहुंंचीं. वहीं, शासन ने भी मामले का संज्ञान लिया.

चंदौली हिंसा : पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को किया गिरफ्तार, परिजनों को 4 लाख की आर्थिक मदद

इसके बाद जिला प्रशासन ने मृतक के परिजनों को चार लाख मुआवजा देने की घोषणा की. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्यवाही की जा रही है.

हत्या और हिंसा के मामले में पुलिस प्रशासन ने परिजनों की तहरीर पर 10 आरोपितों के खिलाफ नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 302, SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

चंदौली हिंसा : पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को किया गिरफ्तार, परिजनों को 4 लाख की आर्थिक मदद

यह भी पढ़ें :चंदौली हिंसा : बीजेपी विधायक बोलीं- मुझे 24 घंटे में जिंदा या मुर्दा चाहिए अपराधी

इसमें शामिल मुख्य अभियुक्त कमला यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए गठित टीमें छापेमारी कर रही हैं. फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए भारी पुलिस और पीएसी बल तैनात किया गया है.

ये हैं नामजद

राजू यादव, रामलखन यादव, कमला यादव, श्यामसुंदर उर्फ कतलू, सचिन यादव, बृजेश यादव, पंकज यादव, रजनीश यादव, बाबा यादव, अमर जायसवाल उर्फ मोनू के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके अलावा अन्य कुछ लोगों के खिलाफ भी अज्ञात में मुकदमा लिखवाया गया है.

यह है पूरा मामला

छठ पूजा को लेकर कुछ पोस्टर लगाए गए थे. इसे कुछ अवांछनीय लोगों द्वारा फाड़ दिया गया. इसे लेकर विवाद शुरू हो गया. इसी बीच बबलू पासवान और कमला यादव के बीच दो दिन पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ. आरोप है कि विवाद के बाद कमला यादव और परिवार के लोगों ने बुधवार रात बबलू पासवान की गुमटी जला दी. गुरुवार को दोनों पक्ष अलीनगर थाने पहुंचे.

आरोप है कि पुलिस ने लापरवाही बरती और बगैर किसी कार्रवाई के मामले को रफादफा कर दिया. फिर शुक्रवार रात कमला यादव की गुमटी में भी आग लगा दी गई. इसी बीच शनिवार सुबह तारनपुर पासवान बस्ती के दो युवक 19 वर्षीय विशाल पासवान और 20 वर्षीय शेरू सिकटिया चौराहे पर पहुंचे. वहां पहले से लाठी डंडे से लैस ग्रामीणों ने दोनों युवकों पर हमला कर दिया. मारपीट के दौरान शेरू ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई लेकिन विशाल पासवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

चंदौली हिंसा के बाद मृत युवक की बहन ने कहा, 'we want justice'

चंदौली : अलीनगर में पोस्टर फाड़ने से पनपे विवाद के बाद की गई हत्या मामले में हिंसा की स्थिति देखते हुए मौके पर जिला प्रशासन ने भारी फोर्स तैनात कर दी है. मौके पर मुगलसराय की भाजपा विधायक साधना सिंह भी पहुंच गईं. उन्होंने परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया. आरोपियों को सजा दिलाने का वादा किया

चंदौली हिंसा : पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को किया गिरफ्तार, परिजनों को 4 लाख की आर्थिक मदद

सिकिटिया गांव में युवक की हत्या के बाद मुग़लसराय विधायक साधना सिंह मौके पर पहुंची. विधायक को देख मृतक की बहन रोने लगी. विधायक साधना सिंह से कहा कि उसके भाई ने अगर गलती की थी तो उसे मारपीट कर हाथ पांव तोड़ देते लेकिन उसे जान से क्यों मारा ? क्या कोई अब उसके भाई को लौटा सकता है ?

इस दौरान विधायक से न्याय की मांग करते हुए मृत युवक की बहन ने कहा कि मैडम we want justice.. वहीं मौके पर पहुंची विधायक साधना सिंह भी मृतक की बहन के करुण क्रंदन और उसके आंसू देखकर भाउक हो उठीं. खुद के साथ ही बहन को संभालते हुए उन्होंने वादा किया कि वह उसे न्याय जरूर दिलाएंगी. वह प्रॉमिस करती हैं.

कहा कि इन अपराधियों की वह ईंट से ईंट बजा देंगी. कहा कि वह डरने वाली महिला नहीं हैं. वह लड़ेंगी और न्याय दिलाएंगी. अगर ऐसा नहीं कर पाईं तो राजनीति छोड़ देंगी.

Last Updated : Nov 13, 2021, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details