उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट, अधिग्रहित 43 मकानों पर गरजा बुल्डोजर - चंदौली में अधिग्रहित 43 मकानों पर बुल्डोजर चला

चंदौली जिले में सीएम योगी का दौरा प्रस्तावित है. सीएम के दौरे से पहले जिला प्रशासन ने बन रही सिक्स लेन और सर्विस रोड पर अधिग्रहीत 43 मकानों को जेसीबी द्वारा खाली कराया. यहां वर्षों से बना आशियाना और छोटी दुकानों को कुछ ही घंटों में पांच जेसीबी मशीनों से ढहा दिया गया.

अधिग्रहित 43 मकानों पर गरजा बुल्डोजर
अधिग्रहित 43 मकानों पर गरजा बुल्डोजर

By

Published : Sep 20, 2021, 8:37 PM IST

चन्दौली :चंदौली जिले में सीएम योगी के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए प्रशासन अलर्ट है. इसी क्रम में जिला प्रशासन की टीम ने पुलिस बल के साथ सोमवार को नौबतपुर बार्डर पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की. कई जगहों पर पुलिस ने अवैध कब्जे को मुक्त कराया. जिला प्रशासन ने सिक्स लेन और सर्विस रोड के निर्माण के लिए अधिग्रहीत 43 मकानों को जेसीबी द्वारा खाली कराया. वर्षों से बना आशियाना और छोटी दुकानों को कुछ ही घंटों में पांच जेसीबी मशीनों से ढहा दिया गया. वहीं दुकानदार दिनभर अपनी सामानों को समेटने में लगे रहे. प्रशासन की इस कार्रवाई से काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा.

दरअसल, नौबतपुर बार्डर पर फ्लाई ओवर के साथ सिक्स लेन तथा सर्विस रोड का निर्माण होना है. बरसात के मौसम के कारण निर्माण कार्य बंद था. मौसम ठीक होते ही जिला प्रशासन व नेशनल हाईवे के अधिकारी एक्शन मोड में आ गये हैं. इसी क्रम में सोमवार को पांच जेसीबी मशीनों के साथ नेशनल हाईवे के मैनेजर नागेश सिंह, तहसीलदार शैलेंद्र कुमार और कोतवाल लक्ष्मण पर्वत भारी पुलिस बल के साथ नौबतपुर बार्डर पहुंच गये, और एक लाइन से 43 अधिग्रहीत मकानों और दुकानों को जेसीबी मशीनों से खाली कराना शुरू किया. इस दौरान कुछ लोगों ने समय देने की गुजारिश करते हुए विरोध जताया. लेकिन अधिकारियों ने किसी की नहीं सुनी तथा सभी अधिग्रहीत जमीनों को खाली करा दिया गया.

इसे भी पढ़ें-जेल में भी आजम खां को सुकून नहीं, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के अफसरों ने की पूछताछ

इस दौरान नेशनल हाईवे के मैनेजर नागेश सिंह ने बताया कि बरसात के मौसम के कारण निर्माण कार्य बंद था. अधिग्रहीत जमीनें भी खाली हो गयी हैं. अब युद्ध स्तर पर सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. हालांकि दो मकान के मुआवजा वितरण में हुई गड़बड़ी के चलते उन्हें छोड़ दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details