चंदौली: चुनाव आयोग की तरफ से विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. इसके बाद से चन्दौली पुलिस और निर्वाचन विभाग अलर्ट मोड में आ गया. आईजी रेंज वाराणसी सत्य नारायण ने एसपी समेत निर्वाचन विभाग के अधिरकारियों के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने फ्री और फेयर इलेक्शन के निर्देश दिए. इसके साथ ही अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए.
आईजी सत्य नारायण ने बताया कि जिले के सभी थानों में एक मोबाइल टीम बनाई गई है, जो अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. इसके अलावा यूपी-बिहार सीमा पर चेकिंग करने के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि नक्सल इलाके में विशेष काम्बिंग और संदिग्धों पर नजर रखी जाएगी. साथ ही बिहार बॉर्डर के अलावा अन्य सभी सीमाओं को बैरिकेटिंग कर सील किया जाएगा. सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखने के लिए विशेष मॉनिटरिंग सेल बनाई जाएगी और विभिन्न स्तरों पर सूचनाओं को स्कैन करने के निर्देश दिए गए हैं.
वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी समय सारणी के अनुसार चंदौली में अंतिम चरण में चुनाव संपन्न होंगे. जनपद की चार विधानसभा सीटों सैयदराजा, सकलडीहा, मुगलसराय और चकिया के लिए 7 मार्च को मतदान होंगे. उन्होंने बताया कि इससे पहले 10 फरवरी को अधिसूचना, 17 फरवरी को नामांकन, 18 फरवरी को स्क्रूटनी और 21 फरवरी को नाम वापसी की तिथियां निर्धारित हैं. वहीं मतगणना 10 मार्च 2022 को होगी.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले की चार विधानसभाओं के लिए कुल 14 लाख 33 हजार 138 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. जनपद में कुल 925 मतदान केंद्र, 1694 बूथ बनाए गए हैं. स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने हेतु कुल 127 सेक्टर और 21 जोनल मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गई है.