उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शास्त्रीजी के जन्मदिन पर IFFCO देगी किसानों को सौगात, जन्मस्थली में खुलेगा किसान समृद्धि केंद्र - चंदौली की खबरें

इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड(IFFCO) पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को अनोखे तरीके से याद करने में जुटी है. उनकी जन्मस्थली रामनगर में उनके नाम से प्रधानमंत्री किसान समृध्दि केंद्र(PM Kisan Samridhi Kendra) खोलने की तैयारी है.

etv bharat
इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड

By

Published : Sep 5, 2022, 9:13 PM IST

Updated : Sep 5, 2022, 10:21 PM IST

चंदौलीः जय जवान जय किसान का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को इफको अनोखे तरीके से श्रद्धांजलि देने में जुटा है. शास्त्रीजी के जन्मदिन पर उनके इन्हीं नारों की प्रेरणा से प्रधानमंत्री किसान समृध्दि केंद्र(PM Kisan Samridhi Kendra) खोलने जा रहा है. यह उनकी जन्मस्थली रामनगर में उनके नाम से खोला जाएगा. इस केंद्र की खासियत यह होगी की इस सेंटर में खेती किसानी से जुड़े वे सभी अत्याधुनिक यंत्र मौजूद होंगे, जिससे खेती किसानी को आसान बनाया जा सके. इसके अलावा यहां रासायनिक उत्पाद के नैनो संस्करण(nano version) भी रखे जाएंगे ताकि भूमि की उर्वरता को बचाया जा सके.

इफको निदेशक विजय शंकर राय(IFFCO Director Vijay Shankar Rai) ने किसानों के साथ इफको द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की चर्चा की. साथ ही नैनो यूरिया (Nano urea) तथा नैनो डीएपी(Nano DAP) पर लगाए गए ट्रायल के परिणामों से अवगत कराते हुए कहा कि इन उत्पादों से न केवल उपज बढ़ेगी, बल्कि लागत भी 25 प्रतिशत कम हुई है. बताया कि इफको द्वारा 2 अक्तूबर से रामनगर में प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र(PM Kisan Samridhi Kendra) संचालित किया जाएगा, जिसमें किसानों को समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.

विपणन निदेशक योगेंद्र कुमार

पढ़ेंः IFFCO ने बनाई नैनो लिक्विड यूरिया, दोगुनी होने लगी किसानों की आय...

वहीं, किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए इफको के विपणन निदेशक योगेंद्र कुमार ने बताया कि कि इफको द्वारा विकसित नैनो यूरिया, सागरिका, जैव उर्वरकों आदि के प्रयोग से बिना रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग के सफलतापूर्वक खेती की जा सकती है. अपने टिकाऊ खेती के लिए किसानों से आग्रह किया. इस दौरान आगामी 17 सितंबर को कृषि विज्ञान पर प्रगतिशील किसानों को इफको द्वारा बायो डिकंपोसर निशुल्क वितरित करने के निर्देश दिए.

पढ़ेंः अच्छी खबर! अब किसान ड्रोन से कर सकेंगे फसलों में खाद का छिड़काव

Last Updated : Sep 5, 2022, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details