चंदौलीः जय जवान जय किसान का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को इफको अनोखे तरीके से श्रद्धांजलि देने में जुटा है. शास्त्रीजी के जन्मदिन पर उनके इन्हीं नारों की प्रेरणा से प्रधानमंत्री किसान समृध्दि केंद्र(PM Kisan Samridhi Kendra) खोलने जा रहा है. यह उनकी जन्मस्थली रामनगर में उनके नाम से खोला जाएगा. इस केंद्र की खासियत यह होगी की इस सेंटर में खेती किसानी से जुड़े वे सभी अत्याधुनिक यंत्र मौजूद होंगे, जिससे खेती किसानी को आसान बनाया जा सके. इसके अलावा यहां रासायनिक उत्पाद के नैनो संस्करण(nano version) भी रखे जाएंगे ताकि भूमि की उर्वरता को बचाया जा सके.
इफको निदेशक विजय शंकर राय(IFFCO Director Vijay Shankar Rai) ने किसानों के साथ इफको द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की चर्चा की. साथ ही नैनो यूरिया (Nano urea) तथा नैनो डीएपी(Nano DAP) पर लगाए गए ट्रायल के परिणामों से अवगत कराते हुए कहा कि इन उत्पादों से न केवल उपज बढ़ेगी, बल्कि लागत भी 25 प्रतिशत कम हुई है. बताया कि इफको द्वारा 2 अक्तूबर से रामनगर में प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र(PM Kisan Samridhi Kendra) संचालित किया जाएगा, जिसमें किसानों को समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.