उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकार बनने पर हर परिवार के एक सदस्य को देंगे सरकारी नौकरी: शेर सिंह राणा - उत्तर प्रदेश समाचार

राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के अध्यक्ष शेर सिंह राणा ने मिशन 2022 के लिए चंदौली से जनजागरण यात्रा का आगाज किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी जनलोक यात्रा विधानसभा चुनाव तक जारी रहेगी.

If came in power one family member will get govt job says sher singh rana in chandauli
If came in power one family member will get govt job says sher singh rana in chandauli

By

Published : Sep 1, 2021, 7:57 PM IST

चंदौली: राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेर सिंह राणा ने मिशन 2022 के लिए शहर से जनजागरण यात्रा शुरू की. राष्ट्रवादी जनलोक यात्रा विधानसभा चुनाव तक जारी रहेगी. यहां शेर सिंह राणा ने राष्ट्रवादी जनलोक यात्रा से अपनी ताकत का अहसास कराया. सैकड़ों वाहनों का काफिला मुख्यालय में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा. जहां शेर सिंह राणा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया. राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी प्रमुख शेर सिंह राणा ने सूबे की योगी सरकार को महंगाई, बेरोजगारी और बढ़ते अपराध के मुद्दे पर घेरा. साथ ही सरकार बनने पर सूबे के हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा किया.

जानकारी देते राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी प्रमुख शेर सिंह राणा
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो चुकी है. यहां महिलाओं का सम्मान सुरक्षित नहीं है. किसानों के साथ अन्याय हो रहा है. महिलाओं का सम्मान व सुरक्षा भी हमारी प्राथमिकता होगी. शेर सिंह राणा ने कहा कि सरकार में आने के बाद हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी. यदि कोई परिवार नौकरी से वंचित रह जाता है, तो बेरोजगारों को कानून बनाकर सम्मानजनक भत्ता देने का काम किया जाएगा. पोस्ट ग्रेजुएट बेरोजगारों को 15 हजार रुपये, ग्रेजुएट को 10 हजार रुपये तथा इंटर स्तर तक पढ़ाई करने वाले बेरोजगार को पांच हजार रुपये मासिक भत्ता दिया जाएगा.
राष्ट्रवादी जनलोक यात्रा निकालते राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के कार्यकर्ता
शेर सिंह राणा ने कहा कि फिरोजाबाद में शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के साथ साझा कार्यक्रम किया गया. इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अन्य दलों से भी गठबंधन की डोर को मजबूत करने के लिए बातचीत चल रही है. पार्टी सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है और राजनीतिक महत्वकांक्षा की पूर्ति के साथ ही समाज के लक्ष्य व्यक्ति तक सरकारी सुविधाएं व मदद पहुंचाना प्राथमिकता होगी.
चंदौली में राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी प्रमुख शेर सिंह राणा का स्वागत

ये भी पढ़ें- 'UP चुनाव से पहले होगी किसी बड़े हिंदू नेता की हत्या'


राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि महंगाई के लिए सीधे तौर पर योगी सरकार उत्तरदायी है. आज एक गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार का सदस्य, जब 100 रुपये का पेट्रोल अपनी गाड़ी में डलवाता है, तो उसे महंगाई का मर्म पता चलता है. आज सरकार ने महंगाई बढ़ाकर सीधे गरीबों व मध्यम वर्गीय परिवार के निवाले पर चोट की है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व अन्य बड़े नेता महलों और एसी में रहने वाले लोग हैं. ऐसे लोगों को महंगाई से कोई सरोकार नहीं है. प्रदेश में महंगाई है या नहीं इसका जवाब जनता विधानसभा चुनाव-2022 में देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details