उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चन्दौली: शोपीस बना हुआ है आईसीयू बिल्डिंग, मरीज परेशान - icu building become showpiece

उत्तर प्रदेश के चंदौली में स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के चलते पिछले पांच सालों से बनकर तैयार आईसीयू, चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी के कारण चालू नहीं हो सका है.

शोपीस बनी हुई है आईसीयू बिल्डिंग

By

Published : Sep 16, 2019, 1:41 AM IST

चन्दौली:जनपद में गरीब इलाज के अभाव में दम तोड़ देते हैं या फिर उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया जाता है. जिला अस्पताल में करीब 5 साल पहले आईसीयू केंद्र बना, लेकिन यह सिर्फ इसलिए नहीं चालू किया जा सका क्योंकि इसे चलाने के लिए विशेषज्ञ, चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी है.

जानकारी देते सीएमएस, जिला अस्पताल


सपा शासनकाल में हुआ था लोकार्पण-

2014 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस आईसीयू कक्ष का लोकार्पण किया था. सरकार बदली तो लोगों को लगा कि अब बदलते जमाने के साथ चन्दौली के लोगों के भी दिन बहुरेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. 4 साल पहले करीब एक करोड़ की लागत से बना आकस्मिक गहन चिकित्सा कक्ष आईसीयू आज तक शुरू नहीं हो सका.

सरकार के नुमांइदों ने दिए कई बार चालू करवाने का आश्वासन-
आईसीयू चालू किये जाने के लिए जरूरी मैन पावर के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शासन को कई बार पत्र और रिमाइंडर भेजा जा चुका है. बावजूद इसके अबतक इसे चालू नहीं किया जा सका. अब तक प्रभारी मंत्री जयप्रकाश निषाद, प्रभारी आईएस अनुराग श्रीवास्तव और मंत्री मंडल विस्तार से पूर्व प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे सिद्धार्थ नाथ सिंह ने भी इसे जल्द चालू किए जाने का आश्वासन दिया था. दो साल बीत जाने के बाद उनका वादा भी हवा हवाई साबित हुआ.


ये भी पढ़ें:-मेरठ: केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर लेखा परीक्षा आयुक्त कार्यालय में CBI का छापा, अधीक्षक गिरफ्तार

आईसीयू वार्ड पिछले कई सालों से बनकर तैयार है. इसे संचालित करने के लिए जरूरी ह्यूमन रिसोर्स की कमी के चलते इसको चालू नहीं किया जा सका. इसे चालू करने के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ और अन्य स्टाफ की जरूरत है. इसके लिए शासन को कई बार डिमांड भेजी जा चुकी है.
डॉ. अरविंद सिंह,सीएमएस जिला अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details