चंदौली: जिले के चकिया इलाके में जंगल से भटककर लकड़बग्घा आबादी वाले इलाके में घुस गया. लकड़बग्घे को देखकर लोग डर के कारण घरों में दुबक गए. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम ने जाल बिछाकर उसे पकड़ा और अपने साथ ले गई, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
जंगल से भटककर गांव में पहुंचा लकड़ब लकड़बग्घे की घेराबन्दी
मंगलवार की सुबह एक लकड़बग्घा जंगल से भटककर लतीफशाह के समीप गांव की ओर भागता दिखा. लकड़बग्घे को देखकर लोग सकते में आ गए. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी. वन विभाग के आने से पहले ही गांव के लोग लाठी-डंडे के साथ खेतों में पहुंच गए. सूचना के बाद वहां चकिया पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. लोगों की भीड़ को देखकर लकड़बग्घा खेत में बने एक कमरे में घुस गया. जिसके बाद चकिया रेंजर के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने कमरे की घेराबन्दी कर उसे घेर लिया. जैसे ही लकड़बग्घा कमरे से बाहर की तरफ भागा, वह वनकर्मियों के बिछाए जाल में फंस गया. लकड़बग्घे के पकड़े जाने पर लोगों ने राहत की सांस ली.
जंगल के पास छोड़ा गया लकड़बग्घा
चंद्रप्रभा नदी और जंगल के समीप बसे गांवो में अक्सर जंगली जानवरों और अन्य जानवरों के हमले की सूचना मिलती रहती है. पिछले दिनों भी चकिया के सिकंदरपुर गांव में मगरमच्छ के हमले से कई लोग घायल हो गए थे. लकड़बग्घे के गांव में घुसने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जाल बिछाकर उसे पकड़ लिया गया. उसके बाद उसे ले जाकर चंद्रप्रभा के समीप जंगल में छोड़ दिया गया.