चन्दौलीः शिकारियों को पकड़ने गए वनकर्मियों पर शिकारियों ने हमला बोल दिया. इस हमले में तीन वनकर्मी घायल हो गए. वनकर्मी मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करने के लिए गए थे. वनकर्मी मामले की शिकायत करने थाने पहुंचे तो उनकी वहां उनकी सुनवाई नहीं हुई.
सपही के जंगल में किया था शिकार
जनपद के चकिया कोतवाली क्षेत्र में रविवार को वन दरोगा और तीन वनकर्मियों पर शिकारियों ने हमला बोल दिया. वन क्षेत्राधिकारी एबी सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सपही जंगल में कुछ शिकारी सुअर का शिकार कर उसे साइकिल से ले जाने की फिराक में हैं. इस पर वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर सपही जंगल से मुख्य मार्ग पर आने वाले रास्ते पर शिकारियों को पकड़ लिया. इस दौरान शिकारियों ने वनकर्मियों पर हमला बोल दिया और जंगल के रास्ते भाग गए. बाद में वनकर्मी शिकारियों की साइकिल और मृ़त सुअर (नर ) को रेंज कार्यालय ले आए।