उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: पीएम मोदी के कार्यक्रम में दिखा पुलिस का मानवीय चेहरा - चंदौली समाचार

यूपी के चंदौली में रविवार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान पुलिस की मानवता भी देखने को मिली. दरअसल यहां लोगों की भीड़ में एक एंबुलेंस फंस गई थी. जानकारी होने पर आनन-फानन में कई पुलिसकर्मियों ने भीड़ को हटाकर न सिर्फ उसे निकाला, बल्कि प्रतिबंधित रास्ते से जाने भी दिया.

etv bharat
कार्यक्रम में दिखा पुलिस का मानवीय चेहरा

By

Published : Feb 17, 2020, 2:42 AM IST

चंदौली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जिले के पड़ाव स्थित दीनदयाल उपाध्याय की 63 फीट की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे. इस अवसर पर जहां प्रधानमंत्री मोदी ने कई योजनाओं का शिलान्यास किया, वहीं इस दौरान पुलिस का मानवीय चेहरा भी देखने को मिला. दरअसल प्रधानमंत्री के काफिले के दीनदयाल स्मारक में प्रवेश करने के कुछ ही मिनट बाद ही भीड़ में एक एंबुलेंस फंस गई.

कार्यक्रम में दिखा पुलिस का मानवीय चेहरा.

एंबुलेंस में मरीज था और एंबुलेंस के आगे सड़क पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद थी. उसी वक्त एंबुलेंस का सायरन सुनकर पुलिसकर्मी उस ओर दौड़ पड़े और भीड़ को हटाकर एंबुलेंस को निकलने का रास्ता बनाया.

ऐसा एक बार नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के दौरान कई बार देखने को मिला. प्रधानमंत्री मोदी के आगमन के बाद एंबुलेंस तो वहीं कार्यक्रम से पहले दो बार ऑटो में मरीज होने पर उसे न सिर्फ प्रतिबंधित रास्ते से जाने दिया गया, बल्कि उसे भीड़ से निकालने में भी पुलिस ने मदद की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details