उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑनर किलिंग: प्रेमी से की शादी, तो घर वालों ने कर दी हत्या

सपा नेता अंकित यादव और छात्रा प्रीति यादव का पिछले कई वर्षों से प्रेम संबंध है. समय के साथ दोनों का प्रेम परवान चढ़ा तो इसकी चर्चा आसपास के साथ ही दोनों के घर तक पहुंच गई. युवती के प्रेमी ने युवती के घर वालों पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है.

घर वालों ने की हत्या
घर वालों ने की हत्या

By

Published : Dec 4, 2020, 7:37 PM IST

चंदौली: जिले में मेडिकल की तैयारी कर रही एक छात्रा की ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. छात्रा को परिवार की इजाजत के बैगर शादी करने पर मौत की सजा मिली. सपा नेता अंकित यादव ने लड़की के परिजनों पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप लगाते हुए अलीनगर थाने में लिखित तहरीर दी है. फिलहाल, पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.

5 वर्षों से था प्रेम संबंध

सपा नेता अंकित यादव और छात्रा प्रीति यादव का पिछले कई वर्षों से प्रेम संबंध था. समय के साथ दोनों का प्रेम परवान चढ़ा तो इसकी चर्चा आस-पास के साथ ही दोनों के घर तक पहुंच गई. दोनों के ही घरवालों को उनका प्यार नागवार लगा और इनके खिलाफ खड़े हो गए. इसी बीच परिवार वालों ने छात्रा की शादी वाराणसी में तय कर दी.

पहले कोर्ट मैरिज फिर रीति-रिवाज से की शादी

शादी तय किए जाने की बात से छात्रा नाराज हो गई. उसने शादी करने से इनकार कर दिया. अंकित का आरोप है कि शादी टूटने के बाद परिजनों ने उसके साथ मारपीट की. इसके बाद दोनों ने परिजनों की मर्जी के खिलाफ जाकर 9 नवंबर को रजिस्ट्रार के यहां शादी कर ली. इसके बाद 25 नवंबर को दोबारा हिन्दू रीति-रिवाज से शादी की. इससे अंकित के परिजन भी मान गए, लेकिन उनका प्रेम विवाह लड़की के परिवार वाले दिल से स्वीकार नहीं कर सके और फिर ऐसी खौफनाक साजिश रची कि अंततः लड़की को अपनी जान गंवानी पड़ी. यहीं नहीं लड़के को जान से मारने की धमकी मिल रही है.

साजिश के तहत घर बुलाकर हत्या का आरोप

अंकित की मानें तो शादी के बाद उसका जीवन राजी-खुशी चल रहा था कि तभी प्रीति के परिजनों ने साजिश के तहत दोनों की शादी कराने की बात कहते हुए धोखे से लड़की को घर बुला लिया और उसकी हत्या कर दी. यहीं नहीं बिना बताए घर वालों ने उसकी अंतेष्टि भी कर दी. घटना की जानकारी के बाद अंकित सदमे में चला गया. परिजनों से जब इस बाबत पूछताछ की, तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला. बल्कि धमकी मिलने लगी. इसके बाद अंकित ने अलीनगर थाने में प्रीति यादव के परिजनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया.

मां-बाप सहित 6 के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

हत्या में लड़की की मां प्रभावती देवी, पिता महेंद्र यादव, मंशा यादव, योगेंद्र यादव, उदयभान सिंह उर्फ पिंटू यादव, अखिलेश यादव शामिल हैं. वहीं, अंकित ने बताया कि लड़की के पिता जौनपुर में एसआई एमटी के पद पर तैनात हैं और काफी दबंग लोग भी हैं. ऐसे में पुलिस और सरकार से खुद की सुरक्षा के साथ ही न्याय की गुहार लगाई है.

अंकित यादव की तरफ से उनकी पत्नी प्रीति यादव की हत्या किए जाने के बाबत लिखित तहरीर दी गई. इसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया. विवेचना प्रचलित है. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

-कुंवर प्रभात सिंह, सीओ सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details