चंदौली: जिले में मेडिकल की तैयारी कर रही एक छात्रा की ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. छात्रा को परिवार की इजाजत के बैगर शादी करने पर मौत की सजा मिली. सपा नेता अंकित यादव ने लड़की के परिजनों पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप लगाते हुए अलीनगर थाने में लिखित तहरीर दी है. फिलहाल, पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.
5 वर्षों से था प्रेम संबंध
सपा नेता अंकित यादव और छात्रा प्रीति यादव का पिछले कई वर्षों से प्रेम संबंध था. समय के साथ दोनों का प्रेम परवान चढ़ा तो इसकी चर्चा आस-पास के साथ ही दोनों के घर तक पहुंच गई. दोनों के ही घरवालों को उनका प्यार नागवार लगा और इनके खिलाफ खड़े हो गए. इसी बीच परिवार वालों ने छात्रा की शादी वाराणसी में तय कर दी.
पहले कोर्ट मैरिज फिर रीति-रिवाज से की शादी
शादी तय किए जाने की बात से छात्रा नाराज हो गई. उसने शादी करने से इनकार कर दिया. अंकित का आरोप है कि शादी टूटने के बाद परिजनों ने उसके साथ मारपीट की. इसके बाद दोनों ने परिजनों की मर्जी के खिलाफ जाकर 9 नवंबर को रजिस्ट्रार के यहां शादी कर ली. इसके बाद 25 नवंबर को दोबारा हिन्दू रीति-रिवाज से शादी की. इससे अंकित के परिजन भी मान गए, लेकिन उनका प्रेम विवाह लड़की के परिवार वाले दिल से स्वीकार नहीं कर सके और फिर ऐसी खौफनाक साजिश रची कि अंततः लड़की को अपनी जान गंवानी पड़ी. यहीं नहीं लड़के को जान से मारने की धमकी मिल रही है.