उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

होम्योपैथिक डॉक्टर अपहरण कांड मामले में नया मोड़, परिजन जता रहे एनकाउंटर की आशंका - पुलिस एनकाउंटर

चंदौली में होम्योपैथिक डॉक्टर के अपहरण मामले में नया मोड़ आ गया है. अपहरण कांड के मास्टरमाइंड आकाश सिंह की मां ने पुलिस की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए एनकाउंटर की आशंका जताई है.

Chandauli police  chandauli news  chandauli latest news  homeopathic doctor kidnapping case  police encounter in chandauli  police encounter  चंदौली डॉक्टर अपहरण कांड  होम्योपैथिक डॉक्टर का अपहरण  पुलिस एनकाउंटर  चंदौली खबर
परिजन जता रहे एनकाउंटर की आशंका.

By

Published : Jun 3, 2021, 7:52 PM IST

चंदौलीः अपहरण कांड में परिजनों की मानें तो घटना के अगले ही दिन पुलिस ने आकाश और दो अन्य लोगों को उठाया था, लेकिन पुलिस लाइन में बुधवार को किए गए खुलासे में फरार बताया गया. परिजनों का कहना है कि यदि उनका बेटा किसी घटना में संलिप्त है तो उसका चालान कर जेल भेजा जाए. जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची किरन सिंह का कहना है कि कप्तान की मौजूदगी में बलुआ पुलिस ने उनके बेटे आकाश, अभिषेक और उनके पति रामविलास सिंह को गिरफ्तार किया. बुधवार तक सभी को वह थाने पर ही खाना देने गई थी, लेकिन गुरुवार को बता रहे हैं कि वो चले गए.

होम्योपैथिक डॉक्टर अहरण कांड.

यह है पूरा मामला

बलुआ थाना क्षेत्र के रईया गांव निवासी डॉक्टर अमरेश्वर की चहनिया बाजार स्थित क्लिनिक से घर जाते समय बदमाशों ने सोमवार की देर शाम अपहरण कर लिया था. इसके बाद लगातार पुलिस सक्रिय रही और संभावित ठिकानों पर दबिश देने में जुटी रही. इसी क्रम में बुधवार की सुबह 4 बजे फिरौती की रकम लेकर कार से जा रहे, बदमाशों से पुलिस की अलीनगर के बिलारीडिह में मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक बदमाश राजीव सिंह को पैर में गोली लग गई. जबकि साथी बदमाश सुरेश यादव को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी निशानदेही पर अन्य दो बदमाश सत्यम पटेल और अभिषेक त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया गया.

जिलाधिकारी को लिखा गया पत्र.

इसे भी पढ़ें- अपहृत डॉक्टर ने बतायी आपबीती, अपहरणकर्ताओं ने की थी मारपीट

पुलिस ने बताया आरोपी हैं फरार

पुलिस खुलासे में यह बात सामने आई है कि अपहरण की इस घटना का मास्टरमाइंड बलुआ के हुदहुदीपुर निवासी आकाश सिंह हैं. जिनके द्वारा अपने गिरोह के सदस्य राजीव सिंह को यह बताया गया था कि मेरे गांव के पास का एक डाक्टर है, जिसके पास बहुत पैसे, कई मकान, क्लिनिक और अच्छी-अच्छी गाड़ियां हैं. जिसको उठाने पर काफी पैसा मिल सकता है. इसी बात पर ये सभी मिलकर योजनाबद्ध तरीके से अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपहरण की इस घटना को अंजाम दिया. आकाश सिंह को पुलिस फरार बता रही है, लेकिन परिजन इसे पुलिस के कब्जे में बता रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details