चंदौलीः अपहरण कांड में परिजनों की मानें तो घटना के अगले ही दिन पुलिस ने आकाश और दो अन्य लोगों को उठाया था, लेकिन पुलिस लाइन में बुधवार को किए गए खुलासे में फरार बताया गया. परिजनों का कहना है कि यदि उनका बेटा किसी घटना में संलिप्त है तो उसका चालान कर जेल भेजा जाए. जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची किरन सिंह का कहना है कि कप्तान की मौजूदगी में बलुआ पुलिस ने उनके बेटे आकाश, अभिषेक और उनके पति रामविलास सिंह को गिरफ्तार किया. बुधवार तक सभी को वह थाने पर ही खाना देने गई थी, लेकिन गुरुवार को बता रहे हैं कि वो चले गए.
यह है पूरा मामला
बलुआ थाना क्षेत्र के रईया गांव निवासी डॉक्टर अमरेश्वर की चहनिया बाजार स्थित क्लिनिक से घर जाते समय बदमाशों ने सोमवार की देर शाम अपहरण कर लिया था. इसके बाद लगातार पुलिस सक्रिय रही और संभावित ठिकानों पर दबिश देने में जुटी रही. इसी क्रम में बुधवार की सुबह 4 बजे फिरौती की रकम लेकर कार से जा रहे, बदमाशों से पुलिस की अलीनगर के बिलारीडिह में मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक बदमाश राजीव सिंह को पैर में गोली लग गई. जबकि साथी बदमाश सुरेश यादव को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी निशानदेही पर अन्य दो बदमाश सत्यम पटेल और अभिषेक त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया गया.