चन्दौली :गृह मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को अपने गृह जनपद में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान महेंद्र पांडेय को भारी मतों से जिताने की अपील की. वहीं प्रधानमंत्री मोदी को मजबूत प्रधानमंत्री बताते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह के संबोधन के प्रमुख अंश
- महेंद्र पांडेय के लिए वोट मांगने आपके पास आया हूं.
- आपके प्रदेश अध्यक्ष की नियत पर कोई सवाल नहीं खड़ा कर सकता है.
- मोदी सरकार बनने के बाद विश्व में भारत का नाम हुआ.
- अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भी माना कि भारत सबसे तेजी से बढ़ रहा है.
- अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सर्वेक्षण के आधार पर हमारा देश विश्व के पांचवें स्थान पर जा रहा है.
- किसी सरकार की नियत पर सवालिया निशान नहीं खड़ा कर रहा हूं.
- हर प्रधानमंत्री की अपनी-अपनी कार्यशैली होती है.
- मोदी अपने काम करने की शैली की वजह से 2014 में प्रधानमंत्री बने थे.
- पांच वर्षों में मोदी सरकार ने 1 करोड़ 30 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया है.
- कांग्रेस के पिछले कार्यकाल के 6 वर्षों में मात्र 25 लाख प्रधानमंत्री आवास मिले थे.
- उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर बांटकर मोदी सरकार ने अपनी संवेदनशीलता दिखाई.
- 2022 तक हर व्यक्ति के सिर पर छत होगी, यह हमारी कार्यशैली है.
- कांग्रेस सरकार की अपेक्षा हम तेजी से काम कर रहे हैं.
- जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव जी सब का सम्मान करता हूं. सभी लोगों ने गरीब की बात की, लेकिन गरीबी के लिए काम नहीं किया.
- 2014 में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों की संख्या साढ़े 12 करोड़ थी, लेकिन आज यह संख्या घटकर 5 करोड़ हो गई है.
प्रधानमंत्री पर लगातार की जा रही अमर्यादित टिप्पणी से आहत दिखे गृहमंत्री
- प्रधानमंत्री के लिए विपक्षी दलों के नेता अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं.
- प्रधानमंत्री कोई व्यक्ति न होकर एक संवैधानिक संस्था है.
- नीतियों का विरोध हो सकता है, प्रधामंत्री का नहीं.
- गाली देकर लोकतंत्र को कमजोर करने की विपक्षी कोशिश कर रहे हैं.