उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जम्मू-कश्मीर हमारा था और हमारा ही रहेगा : राजनाथ सिंह - यूपी न्यूज

चन्दौली में गृह मंत्री राजनाथ सिंह जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी राष्ट्रद्रोह का कानून खत्म करना चाह रहे हैं, लेकिन हम राष्ट्रद्रोह को संशोधित करके और सख्त कानून लाएंगे.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को किया संबोधित.

By

Published : May 11, 2019, 10:29 PM IST

चन्दौली :गृह मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को अपने गृह जनपद में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान महेंद्र पांडेय को भारी मतों से जिताने की अपील की. वहीं प्रधानमंत्री मोदी को मजबूत प्रधानमंत्री बताते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह के संबोधन के प्रमुख अंश

  • महेंद्र पांडेय के लिए वोट मांगने आपके पास आया हूं.
  • आपके प्रदेश अध्यक्ष की नियत पर कोई सवाल नहीं खड़ा कर सकता है.
  • मोदी सरकार बनने के बाद विश्व में भारत का नाम हुआ.
  • अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भी माना कि भारत सबसे तेजी से बढ़ रहा है.
  • अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सर्वेक्षण के आधार पर हमारा देश विश्व के पांचवें स्थान पर जा रहा है.
  • किसी सरकार की नियत पर सवालिया निशान नहीं खड़ा कर रहा हूं.
  • हर प्रधानमंत्री की अपनी-अपनी कार्यशैली होती है.
  • मोदी अपने काम करने की शैली की वजह से 2014 में प्रधानमंत्री बने थे.
  • पांच वर्षों में मोदी सरकार ने 1 करोड़ 30 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया है.
  • कांग्रेस के पिछले कार्यकाल के 6 वर्षों में मात्र 25 लाख प्रधानमंत्री आवास मिले थे.
  • उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर बांटकर मोदी सरकार ने अपनी संवेदनशीलता दिखाई.
  • 2022 तक हर व्यक्ति के सिर पर छत होगी, यह हमारी कार्यशैली है.
  • कांग्रेस सरकार की अपेक्षा हम तेजी से काम कर रहे हैं.
  • जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव जी सब का सम्मान करता हूं. सभी लोगों ने गरीब की बात की, लेकिन गरीबी के लिए काम नहीं किया.
  • 2014 में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों की संख्या साढ़े 12 करोड़ थी, लेकिन आज यह संख्या घटकर 5 करोड़ हो गई है.
    गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को किया संबोधित.

प्रधानमंत्री पर लगातार की जा रही अमर्यादित टिप्पणी से आहत दिखे गृहमंत्री

  • प्रधानमंत्री के लिए विपक्षी दलों के नेता अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं.
  • प्रधानमंत्री कोई व्यक्ति न होकर एक संवैधानिक संस्था है.
  • नीतियों का विरोध हो सकता है, प्रधामंत्री का नहीं.
  • गाली देकर लोकतंत्र को कमजोर करने की विपक्षी कोशिश कर रहे हैं.

प्रियंका पर साधा निशाना

  • प्रियंका वोट काटने की बात कर रही हैं
  • सपा-बसपा की मदद के लिए उम्मीदवार खड़ा कर रही है प्रियंका गांधी.
  • राहुल गांधी राष्ट्रद्रोह का कानून खत्म करना चाह रहे हैं.
  • हम राष्ट्रद्रोह को संशोधित करके और सख्त कानून लाएंगे, ताकि राष्ट्रद्रोही का कलेजा कांप उठे.
  • जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री कहते हैं कि देश में दो प्रधानमंत्री होने चाहिए.
  • जम्मू-कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमारा ही रहेगा, इसे भारत से कोई अलग नहीं कर सकता.

  • लोकतंत्र में ऐसे लोगों को जनता वोट के जरिए जवाब देगी.


पुलवामा हमले पर जवाब मांगने वाले को दिया जवाब

  • बहादुर कभी लाश नहीं गिनते, गिद्ध लाशें गिनते हैं.
  • इटली की महिला पत्रकार का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने एक रिपोर्ट पेश की कि एयर स्ट्राइक में करीब 200 आतंकी मारे गए, जबकि 50 से ज्यादा का अब भी इलाज चल रहा है.
  • सेना के पराक्रम का पीएम मोदी के क्रेडिट लेने का किया समर्थन.
  • जब पाकिस्तान के दो टुकड़े करने पर इंदिरा गांधी की जय जयकार हो सकती है, तो एयर स्ट्राइक पर मोदी की जय जयकार क्यों नहीं.

अल्पसंख्यक वोटरों को साधने का किया प्रयास

  • अल्पसंख्यकों के दिल में प्यार पैदा कर आगे बढ़ना चाहते हैं.
  • देश को जोड़कर आगे बढ़ने की इच्छा है, देश को तोड़कर नहीं.
  • किसान क्रेडिट कार्ड के लोन पर अब पांच साल का ब्याज नहीं लगेगा.
  • इस बार सरकार बनने पर पांच एकड़ से कम और ज्यादा दोनों को मिलेगा किसान सम्मान योजना का लाभ.
  • इस्लामिक कंट्री के संगठन ओआईसी ने पहली बार भारत को गेस्ट ऑफ ऑनर बनाया.
  • पाकिस्तान के विरोध के बावजूद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की साख बढ़ाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details