चंदौली: लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को स्टेशन से उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाने के बाद वापसी के दौरान रोडवेज कर्मियों को बीच रास्ते में ही उतार दिए जाने का मामला सामने आया है. इसी बात को लेकर डीडीयू जंक्शन पहुंचे होमगार्डों ने हंगामे के साथ विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि बाद में अधिकारियों के आश्वासन के बाद सब शांत हुए.
चंदौली: रोडवेज बसों में तैनात होमगार्डों ने डीडीयू जंक्शन पर किया हंगामा - lockdown in chandauli
चंदौली जनपद में होग गार्डों ने डीडीयू जंक्शन पर हंगामा किया. रोडवेज बसों में ड्यूटी में तैनात होमगार्डों का कहना है कि श्रमिकों को छोड़कर वापसी के दौरान बस के परिचालक उन्हें बीच रास्ते में ही छोड़ देते हैं. जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
होमगार्डों ने लगाया आरोप
दरअसल, राजकोट से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आए श्रमिकों के साथ रोडवेज बस से जाने वाले ड्यूटी में लगे होमगार्डों ने स्टेशन पर हंगामा कर दिया. उनका आरोप था कि बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व अन्य जरूरी बातों का ख्याल रखने के लिए उनकी तैनाती की जाती है. लेकिन वापसी के दौरान उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों के चालक उन्हें आधे रास्ते में ही छोड़ देते हैं.
उनका कहना है कि बस चालक इन प्रवासी मजदूरों को छोड़ने के बाद होम डिपो का रुख कर लेते हैं और होमगार्ड्स को आधे रास्ते में ही छोड़ देते हैं. उसके बाद उन्हें या तो पैदल या तो निजी वाहनों से आना पड़ता है. लॉकडाउन के चलते निजी साधन बन्द हैं. ऐसे में इन लोगों को पैदल घर तक पहुंचना पड़ रहा है.
हालांकि बाद में मुगलसराय कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा के समझाने पर होमगार्ड शांत हुए. उच्च अधिकारियों से वार्ता कर उन्हें वापस डीडीयू जंक्शन तक छोड़ने का दिशा निर्देश अधिकारियों की ओर से दिया गया.