उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: रेलवे की बड़ी लापरवाही, टूटे स्प्रिंग के सहारे रवाना कर दी गई 'हिमगिरी एक्सप्रेस' - टूटे स्प्रिंग के सहारे रवाना हुई हिमगिरी एक्सप्रेस

उत्तर प्रदेश के चंदौली में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से हिमगिरी एक्सप्रेस को टूटे स्प्रिंग के साथ ही रवाना कर दिया गया. वहीं टेक्निकल स्टाफ का कहना है कि ट्रेन को स्पीड रिस्ट्रिक्शन करके रवाना किया गया है.

etv bharat
टूटे स्प्रिंग के साथ ही रवाना हुई ट्रेन

By

Published : Jan 4, 2020, 8:50 PM IST

चंदौली:दीनदयाल उपाधयाय जंक्शन पर रेलवे अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां हिमगिरी एक्सप्रेस के एस1 कोच को टूटे स्प्रिंग के साथ रवाना कर दिया गया. इस दौरान करीब एक घण्टे तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही.

टूटे स्प्रिंग के साथ ही रवाना हुई ट्रेन.

टूटे स्प्रिंग के साथ ट्रेन रवाना
दरअसल 12332 हावड़ा से जम्मूतवी जाने वाली हिमगिरी एक्सप्रेस के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचते ही टेक्निकल स्टाफ ने बताया कि ट्रेन के S1 कोच की स्प्रिंग टूटी हुई है. जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जांच के बाद बिना ठीक किए ही ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया.

ट्रेन के ड्राइवर को दी गई हिदायत
ट्रेन गार्ड ने टूटे स्प्रिंग को बिना ठीक किए आगे ले जाने से इंकार कर दिया था, लेकिन आलाधिकारियों के निर्देश पर ट्रेन को आगे रवाना होना पड़ा. ट्रेन ड्राइवर को यह हिदायत दी गई कि ट्रेन की स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घण्टे से अधिक न हो.

इसे भी पढ़ें:- चन्दौली: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा कर्मनाशा पुल, निर्माण में बरती गई अनियमितता

ABOUT THE AUTHOR

...view details