चन्दौली : पटना-पीडीडीयू रेलखंड में सोमवार को रेलवे के ओवरहेड वायर पर अचानक हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया. घटना से अधिकारियों में हड़कंप की स्तिथि उत्पन्न हो गयी. मौके पर पहुंची कर्षण व वितरण विभाग की टीम ने अथक प्रयास के बाद गड़बड़ी को दूर किया. इस दौरान लगभग दो घंटे तक आधा दर्जन ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहा.
टला बड़ा हादसा
रेलवे के ओवरहेड वायर पर टूटकर गिरा हाईटेंशन तार, टला बड़ा हादसा
चन्दौली जिले के पटना-पीडीडीयू रेलखंड में रेलवे के ओवरहेड वायर पर अचानक हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया. मौके पर पहुंची कर्षण व वितरण विभाग की टीम ने अथक प्रयास के बाद गड़बड़ी को दूर किया. लाइन क्लियर होने की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया.
जानकारी के अनुसार पटना-पीडीडीयू मेन लाइन पर वरुणा-डुमरांव स्टेशन के बीच ओएचई पर हाईटेंशन तार टूटकर गिरा हुआ था, जिसकी सूचना काफी देर बाद रेलवे प्रशासन को मिली. सूचना मिलते ही अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. आनन-फानन में अधिकारियों ने तुरंत मौके पर टीम भेजी. टीम ने कड़ी मसक्कत के बाद स्तिथि को सामान्य किया, जिसके बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो पाया.
इसे भी पढ़ें- इलाज के अभाव में मां के कदमों में बेटे ने तोड़ा दम, फोटो वायरल
हालांकि राहत की बात यह थी कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. लाइन क्लियर होने पर सभी ट्रेनों को रवाना किया गया. रेलवे अमला लगभग दो घंटे तक मरम्मत कार्य में जुटा रहा, तब जाकर रेल यातायात सुगम हो सका. जानकारी के अनुसार, जहां तार गिरा था वह स्थान पहले सुनसान इलाका था, इससे सिग्नल नहीं मिलने से रेलवे को देर से खबर मिली.