चंदौली : बिहार के हाजीपुर में बड़ा रेल हादसा हुआ है. सहदेई बुजुर्ग रेलवे स्टेशन के पास यह हादसा हुआ है, जिसमें सीमांचल एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. हादसे के बाद रेलवे की तमाम एजेंसियां अलर्ट पर हैं. आसपास के सभी बड़े स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं.
मुगलसराय रेल डिवीजन ने अपना हेल्पलाइन जारी किया है. दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर 05412254145 (P&T) जबकि रेलवे का हेल्पलाइन नंबर 73677 है. इस ट्रेन में 13 ऐसे यात्री सवार थे, जिन्हें मुगलसराय उतरना था.
22487 अप सीमांचल एक्सप्रेस के क्षतिग्रस्त बोगियों में दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन तक सफर करने वाले यात्रियों नाम, बोगी के नंबर, बर्थ संख्या कुछ इस प्रकार है -
क्षतिग्रस्त बोगी नंबर B-3 में सवार यात्री
1- परमजीत सिंह (29 वर्ष), बर्थ नंबर-35
2- प्रफुल बसक (54 वर्ष), बर्थ नंबर-41
3- ए बसक (58 वर्ष), बर्थ नंबर-63