उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिहार ट्रेन हादसे के बाद अलर्ट पर रेलवे एजेंसियां, जारी किए हेल्पलाइन नंबर - दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन

दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के यात्रियों को घटनास्थल से रवाना कर दिया. उनके खाने-पीने के लिए दिनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर 1 हजार लंच पैकेट व पानी का इंतजाम किया गया है.

जारी हेल्पलाइन नंबर

By

Published : Feb 3, 2019, 1:19 PM IST

चंदौली : बिहार के हाजीपुर में बड़ा रेल हादसा हुआ है. सहदेई बुजुर्ग रेलवे स्टेशन के पास यह हादसा हुआ है, जिसमें सीमांचल एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. हादसे के बाद रेलवे की तमाम एजेंसियां अलर्ट पर हैं. आसपास के सभी बड़े स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं.

मुगलसराय रेल डिवीजन ने अपना हेल्पलाइन जारी किया है. दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर 05412254145 (P&T) जबकि रेलवे का हेल्पलाइन नंबर 73677 है. इस ट्रेन में 13 ऐसे यात्री सवार थे, जिन्हें मुगलसराय उतरना था.

22487 अप सीमांचल एक्सप्रेस के क्षतिग्रस्त बोगियों में दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन तक सफर करने वाले यात्रियों नाम, बोगी के नंबर, बर्थ संख्या कुछ इस प्रकार है -

क्षतिग्रस्त बोगी नंबर B-3 में सवार यात्री
1- परमजीत सिंह (29 वर्ष), बर्थ नंबर-35
2- प्रफुल बसक (54 वर्ष), बर्थ नंबर-41
3- ए बसक (58 वर्ष), बर्थ नंबर-63

क्षतिग्रस्त बोगी S-8 में सवार यात्री
1- मुन्नी देवी (69 वर्ष), बर्थ नंबर-8
2- शंकर देव (67 वर्ष), बर्थ नंबर-65
3- रामु यादव (56 वर्ष), बर्थ नंबर-66
4- बी यादव पुरुष (46 वर्ष), बर्थ नंबर-68

क्षतिग्रस्त बोगी S-9 में सवार यात्री
1- मो. राशिद (16 वर्ष), बर्थ नंबर-34

देखें वीडियो

क्षतिग्रस्त बोगी S-10 में सवार यात्री
1- मो. फारुक (26 वर्ष), बर्थ नंबर-1
2- राफिकुल (22 वर्ष), बर्थ नंबर-2
3- अतनु देबनाथ (14 वर्ष), बर्थ नंबर-18
4- हिमांषुदास (56 वर्ष), बर्थ नंबर-20
5-मनोज कुमार (42 वर्ष), बर्थ नंबर-58

दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के यात्रियों को घटनास्थल से रवाना कर दिया. उनके खाने-पीने के लिए दिनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर 1 हजार लंच पैकेट व पानी का इंतजाम किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details