चंदौली: उत्तर प्रदेश में चुनाव नजदीक है, ऐसे में सियासी जमीन तलाशने के लिए नेताओं की सरगर्मी भी बढ़ गई है. शिलान्यास और लोकार्पण का काम भी शुरू हो गया. केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय (Mahendra Nath Pandey) अपने संसदीय क्षेत्र की रेलवे से सम्बंधित 23 विषयों की मांगपत्र को लेकर रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की. उन्होंने चंदौली संसदीय क्षेत्रों के लिए रेल मंत्री से विकास का मॉडल प्रस्तुत कर कार्य कराने का अनुरोध किया.
उन्होंने सर्वप्रथम लोहता में ओवर ब्रिज बनाने तथा चन्दौली मझवार ओवर ब्रिज संख्या 76-ए के रेलवे पोर्शन के रुके हुए तथा पूर्व काल में मंदगति से चल रहे कार्य को तेजी से इसी वर्ष के अंत तक पूर्ण कराने का भी निवेदन किया. साथ ही साथ लोकार्पण स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसम्बर 2021 को कराने के लिए कहा है. इस पर रेलवे मंत्री ने प्रत्येक दशा में समय से कार्य कराने के निर्देश देने के प्रति आभार जताया.
वहीं भैसौर में अण्डर पास निर्माण पंडित दिनदयाल जंक्शन पर शहर से चन्दौली जाने वाली रोड पर बने लोहे के पुल का चौड़ीकरण / विस्तारीकरण, वाराणसी भदोही रेलमार्ग पर गेट नंंबर 4 से 5 के मध्य किनारे से 15 फीट चौड़े सम्पर्क मार्ग का निर्माण, ग्राम जफरपुर से होकर प्रस्तावित रेलवे बाईपास से गांवों उजड़ने से बचाने के लिए वैकल्पिक योजना का प्रस्ताव, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के मध्य व्यास नगर रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का गुणवत्ता पूर्ण निर्माण शीघ्र पूर्ण कराने साथ ही चन्दौली में कुचमन, भोजापुर तथा वाराणसी में कादीपुर रेलवे कासिंग पर ओवर ब्रिज का निर्माण कराने के लिए विशेष आग्रह किया.
इसके साथ ही उन्होंने एकात्मता एक्सप्रेस के प्रतिदिन संचालन, चन्दौली स्टेशन पर लुधियाना-धनबाद एक्सप्रेस, राची इण्टरसिटी एक्सप्रेस पुरसोत्तम एक्सप्रेस, बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस के ठहराव, सैयदराजा स्टेशन पर महाबोधि एक्सप्रेस व रांची इण्टरसिटी का ठहराव, सकलडीहा-धीना स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस और अपर इण्डिया एक्सप्रेस का ठहराव, अवधूत भगवान राम पड़ाव पर पैसेंजर ट्रेन और डीएमयू का ठहराव कराने का अनुरोध किया.