चंदौलीः जिले में कोरोना टीकाकरण का महाअभियान चलाया जा रहा है. इसमें चरणबद्ध तरीके से लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. गुरुवार को जिला अस्पताल परिसर समेत 14 केंद्रों पर वैक्सीनेशन का कार्य किया गया. जिला अस्पताल के चिकित्सक और अन्य स्वास्थ्य कर्मी परिसर में बने बूथ पर पहुंच, जहां सबसे पहले चिकित्सकों और कर्मचारियों ने पंजीकरण कराया. इसके बाद वैक्सीनेशन कक्ष में पहुंचकर अपना कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया. इस दौरान कोरोना वॉरियर्स डॉ. संजय निगम ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई और अपना अनुभव साझा किया.
कोरोना संक्रमित हो चुके हैं डॉ. संजय
कोरोना संक्रमण का दंश झेल चुके डॉ. संजय ने ईटीवी भारत से अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि जब कोरोना काल पिक पर था. उस दौरान हम लोग इमरजेंसी में ड्यूटी कर अपनी सेवाएं दी. इस दौरान वह कोरोना संक्रमित भी हुए और उसका दंश झेलना पड़ा. उन्होंने कहा कि कोरोना की मार से उबरकर दोबारा अपनी सेवा दें रहे हैं.