उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोविड-19 सेकेंड वेव : 'दो गज की दूरी मास्क है जरूरी' होगा कारगर - chandauli news

चंदौली में कोविड-19 के नए मरीज के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है. ऐसे में जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. ईटीवी भारत की टीम ने एडिशनल सीएमओ और जिले के कोविड के नोडल अधिकारी डॉक्टर डीके सिंह से खास बातचीत की. देखें रिपोर्ट-

कोविड सेकेंड वेव
कोविड सेकेंड वेव

By

Published : Mar 23, 2021, 2:00 PM IST

चंदौली : जनपद चंदौली में कोरोना वायरस का खतरा दोबारा बढ़ने लगा है. यहां भी नए मरीज के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है. ऐसे में जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. होली पर्व और पंचायत चुनाव के चलते गांव में आने वाले प्रवासियों से इसके प्रसार की आशंका बढ़ गई. ऐसे में कोरोना के सेकेंड वेव को देखते हुए जिले का स्वास्थ्य महकमा कितना अलर्ट है इस पर ईटीवी भारत की टीम ने एडिशनल सीएमओ डॉक्टर डीके सिंह से खास बातचीत की. डॉक्टर डीके सिंह जिले के कोविड के नोडल अधिकारी भी हैं.

कोविड सेकेंड वेव को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट
प्रवासियों पर रखी जा रही खास नजर

डॉक्टर डीके सिंह ने बताया कि चंदौली में कोरोना की रफ्तार दोबारा बढ़ने लगी है. होली और पंचायत चुनाव के दौरान काफी संख्या में प्रवासी घर वापसी करेंगे. खासतौर से महाराष्ट्र, गुजरात से आने वाले प्रवासियों से खतरा अधिक है. प्रवासियों के संक्रमण की रफ्तार तेज हो सकती है. ऐसे में कोरोना संक्रमित राज्यों और विदेशों से आने वाले लोगों की रैंडम चेकिंग की जा रही है. स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट पर एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है. पॉजिटिव आने पर सख्ती से होम आइसोलेट किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-कोरोना का कहरः बुधवार तक हो जाएं सावधान, गुरुवार से होगी कड़ी कार्रवाई

ब्रिटेन से लौटा युवक मिला पॉजिटिव

फिलहाल कोरोना के सेकेंड वेव को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा अलर्ट है. 20 बेड के एल-2 हॉस्पिटल को दोबारा शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यहां चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति के साथ ही अन्य जरूरी इंतजाम मुकम्मल रखने के निर्देश दिए गए हैं. शनिवार को धानापुर ब्लॉक का रहने वाला युवक पॉजिटिव मिला है, जो हाल ही में ब्रिटेन से लौटा था. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की सूचना के बाद युवक की जांच की गई. जांच में युवक पॉजिटिव पाया गया, जिसे होम आइसोलेट कर दिया गया. साथ ही कांटेक्ट ट्रेसिंग कर 26 लोगों की सैंम्पलिंग कराई गई, लेकिन सभी की रिपोर्ट निगेटिव मिली है.

डीडीयू जंक्शन पर मिला पॉजिटिव केस

डॉक्टर डीके सिंह ने बताया कि डीडीयू स्टेशन पर भी जांच के दौरान एक प्रवासी कोरोना पॉजिटिव मिला है. वह महाराष्ट्र से लौट रहा था. डीडीयू जंक्शन पर इसका एंटीजन टेस्ट कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव मिला. उसके साथ के अन्य लोगों की भी जांच करा ली गई है. साथ ही पॉजिटिव लोगों को सख्ती से क्वारंटीन में रखा गया है.

इसे भी पढ़ें-डीएम ने मनरेगा में कार्यरत 616 फर्म को किया ब्लैक लिस्ट

2 गज की दूरी मास्क है जरूरी

कोरोना के प्रकोप को देखते हुए डॉक्टर डीके सिंह ने बताया कि होली के त्योहार पर विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. जिस तरह कोरोना वायरस का संक्रमण फिर से बढ़ रहा है. उसे देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, के साथ मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग बेहद जरूरी हो गया है. कोविड-19 के प्रभाव को रोकने के लिए प्रशासन के सहयोग की अपील करते हुए डॉक्टर डीके सिंह ने कहा कि होली त्योहार पर मार्केट में भीड़ ज्यादा ना हो, क्योंकि लॉकडाउन की स्थिति नहीं होने वाली है. ऐसे में लोग आराम से घर से निकले और भीड़भाड़ से बचें. होली का त्योहार दूर से मनाएं. एक दूसरे से गले कतई ना मिले, इससे कोरोना संक्रमण फैल सकता है.

टीकाकरण के बाद भी गाइडलाइन का करें पालन

वैक्सीनेटेड लोगों को सलाह देते हुए कहा कि सभी को कोरोना के गाइड लाइन का पालन करने की जरूरत है. जिन्हें कोरोना का एक या दो टीका लग चुका है. उन्हें भी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग करना चाहिए. टीकाकरण के बाद वह खुद तो सुरक्षित है. लेकिन वह कोरोना के वाहक बन सकता है. जिससे उनका परिवार और आसपास के लोग संक्रमित हो सकते हैं. ऐसे में मास्क का उपयोग करें. खुद को सुरक्षित रखें और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में सहयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details