चंदौली : जनपद चंदौली में कोरोना वायरस का खतरा दोबारा बढ़ने लगा है. यहां भी नए मरीज के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है. ऐसे में जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. होली पर्व और पंचायत चुनाव के चलते गांव में आने वाले प्रवासियों से इसके प्रसार की आशंका बढ़ गई. ऐसे में कोरोना के सेकेंड वेव को देखते हुए जिले का स्वास्थ्य महकमा कितना अलर्ट है इस पर ईटीवी भारत की टीम ने एडिशनल सीएमओ डॉक्टर डीके सिंह से खास बातचीत की. डॉक्टर डीके सिंह जिले के कोविड के नोडल अधिकारी भी हैं.
डॉक्टर डीके सिंह ने बताया कि चंदौली में कोरोना की रफ्तार दोबारा बढ़ने लगी है. होली और पंचायत चुनाव के दौरान काफी संख्या में प्रवासी घर वापसी करेंगे. खासतौर से महाराष्ट्र, गुजरात से आने वाले प्रवासियों से खतरा अधिक है. प्रवासियों के संक्रमण की रफ्तार तेज हो सकती है. ऐसे में कोरोना संक्रमित राज्यों और विदेशों से आने वाले लोगों की रैंडम चेकिंग की जा रही है. स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट पर एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है. पॉजिटिव आने पर सख्ती से होम आइसोलेट किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-कोरोना का कहरः बुधवार तक हो जाएं सावधान, गुरुवार से होगी कड़ी कार्रवाई
ब्रिटेन से लौटा युवक मिला पॉजिटिव
फिलहाल कोरोना के सेकेंड वेव को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा अलर्ट है. 20 बेड के एल-2 हॉस्पिटल को दोबारा शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यहां चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति के साथ ही अन्य जरूरी इंतजाम मुकम्मल रखने के निर्देश दिए गए हैं. शनिवार को धानापुर ब्लॉक का रहने वाला युवक पॉजिटिव मिला है, जो हाल ही में ब्रिटेन से लौटा था. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की सूचना के बाद युवक की जांच की गई. जांच में युवक पॉजिटिव पाया गया, जिसे होम आइसोलेट कर दिया गया. साथ ही कांटेक्ट ट्रेसिंग कर 26 लोगों की सैंम्पलिंग कराई गई, लेकिन सभी की रिपोर्ट निगेटिव मिली है.
डीडीयू जंक्शन पर मिला पॉजिटिव केस