चंदौलीःभारतीय सेना में तैनात जिले के जवान हरिद्वार यादव हिमांचल प्रदेश के कांगड़ा की योल छावनी में अपने क्वार्टर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. हरिद्वार यादव सीएसआर योल में तैनात थे और दिसंबर महीने में सेवानिवृत्त होने वाले थे. हालांकि आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
मृतक जवान के घर पर एकत्रित लोग. बलुआ थाना क्षेत्र स्थित हसनपुर गांव निवासी हरिद्वार यादव के छोटे भाई राजेश यादव वर्तमान में ग्राम प्रधान हैं. बड़े भाई की मौत की खबर से पूरा परिवार सदमे में है. बताया जा रहा है कि हरिद्वार यादव हवलदार के पद पर तैनात थे. वह तीन भाइयों में सबसे बड़े थे. इसके अलावा उनकी दो बहनें भी हैं. हरिद्वार की शादी वर्ष 1992 में गाजीपुर जनपद में हुई थी. हरिद्वार के तीन बच्चे हैं. जिनका गौरव, कृष्णा और पुत्री का नाम तमन्ना है. पिता की मौत की खबर से सभी बहुत आहत हैं. बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : राजौरी एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, सेना के JCO हुए शहीद
सकलडीहा एसडीएम अजय मिश्रा ने बताया कि कांगड़ा के योल छावनी में तैनात जवान हरिद्वार यादव ने अपने क्वार्टर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. लेकिन उनकी मौत के बाबत सेना की तरफ से अब कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है, न ही संपर्क किया गया है.