उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चन्दौली में जीएसटी एसआईबी टीम की छापेमारी, करोड़ों की टैक्स चोरी पकड़ी गयी - अलीनगर थाना क्षेत्र

चन्दौली में जीएसटी एसआईबी की टीम ने एक रेलवे के ठेकेदार के कार्यालय पर छापेमारी की, जिसमें बोगस फर्मों के सहारे टैक्स चोरी का मामला पकड़ में आया है.

GST SIB team raided
GST SIB team raided

By

Published : May 23, 2023, 11:19 AM IST

चन्दौलीःजिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में जीएसटी एसआईबी की टीम ने छापा मारा. क्षेत्र में स्थित एक रेलवे के ठेकेदार के कार्यालय पर सोमवार को छापेमारी में टीम ने बोगस फर्मों के सहारे टैक्स चोरी का मामला पकड़ा. प्राथमिक तौर पर अधिकारियों ने 7 से 8 करोड़ रुपये के कर चोरी का अनुमान लगाया है. फिलहाल टीम इस मामले की जांच कर रही है.

गौरतलब है कि रेलवे की ओर से ठेकेदार के माध्यम से कार्यों को कराने के साथ ही बड़े पैमाने पर खरीदारी भी की जाती है. सोमवार को दोपहर 12.30 बजे के करीब जीएसटी एसआईबी की टीम अलीनगर स्थित एक रेलवे ठेकेदार के कार्यालय पर पहुंची. ठेकेदार ट्रेन के डिब्बों की मरम्मत का काम करता है. टीम ने ठेकेदार से सामानों की खरीद-फरोख्त से संबंधित कागजात मांगे. लेकिन वह कोई भी कागज नहीं दिखा सका.

जीएसटी टीम के अनुसार, 5 फर्मों के सहारे 70 से 80 करोड़ का कारोबार का मामला सामने आया. इसमें अधिकारियों ने 7 से 8 करोड़ रुपये की टैक्स की चोरी का अनुमान लगाया है. जीएसटी की टीम फर्म के विरुद्ध करीब 5 घंटे तक जांच पड़ताल में जुटी रही. सूत्रों की मानें, तो टैक्स चोरी का यह खेल बोगस फर्मों के सहारे किया गया. इसमें ऐसी फर्म का इस्तेमाल किया जो पहले से ही रद्द हो चुकी थीं. आशंका इस बात की भी जताई जा रही है कि रेलवे के आलाधिकारी भी इस पूरे खेल में मददगार रहे.

हालांकि, जिले में टैक्स चोरी के खेल का यह कोई नया मामला नहीं है. इससे पूर्व कोयला मंडी में बोगस फर्मों के सहारे करोड़ों की टैक्स चोरी का मामला सामने आ चुका है. इसमें जीएसटी की टीम करोड़ों रुपये की पेनाल्टी भी लगा चुकी है.

ये भी पढ़ेंःआपसी विवाद में पति ने ले ली पत्नी की जान, पुलिस को चकमा देकर हुआ हत्यारोपी फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details