चन्दौली: सावन मास को देखते हुए पं. दीनदयाल जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से मॉकड्रिल कर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लिया. मॉकड्रिल किसी भी आतंकी हमला से निपटने के लिये किया गया था. मॉकड्रिल के दौरान स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया. इस दौरान जीआरपी आरपीएफ के जवानों के साथ ही डॉग स्क्वॉयड भी मौजूद रहा.
- सावन मास के मद्देनजर जीआरपी, आरपीएफ ने मॉकड्रिल किया.
- बुधवार से सावन मास शुरू हो रहा है.
- सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया है.
- भारी संख्या में कांवड़ियों का आवागमन होता है.
- आतंकी घटनाओं से निपटने के लिए मॉकड्रिल किया गया था.
- आरपीएफ, जीआरपी, डॉग स्क्वॉयड और बम डिस्पोजल टीम ने हिस्सा लिया.