उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: जीआरपी इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव, रेलवे ने यात्रा करने वाले स्टाफ की मांगी सूची - उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या

यूपी के चंदौली में 22 अप्रैल को स्पेशल ट्रेन से यात्रा करने वाले डेहरी आनसोन जीआरपी इंस्पेक्टर के कोरोना पॉजीटिव पाए गए. रेलवे ने मुख्य नियंत्रक कंट्रोल डीडीयू से 22 अप्रैल को साथ में यात्रा करने वाले कर्मियों की सूची मांगी है.

जीआरपी इंस्पेक्टर की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
जीआरपी इंस्पेक्टर की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

By

Published : Apr 30, 2020, 7:34 PM IST

चंदौली: जिले में रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है. रेलवे की तरफ से चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन में डेहरी आनसोन जीआरपी इंस्पेक्टर ने अनाधिकृत रूप से यात्रा की. इस दौरान उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद स्थानी रेल मंडल में हड़कंप मच गया है. रेलवे ने मुख्य नियंत्रक कंट्रोल से 22 अप्रैल को यात्रा करने वालों की सूची मांगी है.

जीआरपी इंस्पेक्टर पाए गए कोरोना पॉजिटिव
लॉकडाउन के दौरान जरूरी चीजों के लिए गुड्स और पार्सल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इस दौरान रनिंग स्टाफ को लाने आने और ले जाने के लिए रेलवे डीडीयू से गया तक के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.

बिहार के राजकीय रेलवे पुलिस डेहरी आनसोन के प्रभारी ने 22 अप्रैल को भभुआ से डेहरी आनसोन तक की यात्रा की थी. बाद में जांच में निरीक्षक कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं. जीआरपी इंस्पेक्टर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद रेलवे अलर्ट पर है. रेलवे ने मुख्य नियंत्रक कंट्रोल डीडीयू से 22 अप्रैल को साथ में यात्रा करने वाले कर्मियों की सूची मांगी है.

प्रतिदिन 100 से ज्यादा रेलवे रनिंग स्टाफ यात्रा करते हैं
डीडीयू मंडल से गया तक प्रतिदिन 100 से ज्यादा रेलवे रनिंग स्टाफ यात्रा करते है, जो दीनदयाल नगर की रेलवे कालोनियों में रहते हैं. अगर जल्द से जल्द उनके साथ यात्रा करने वाले संदिग्धों की पहचान नहीं की गई तो डीडीयू रेल मंडल कार्यालय, रेलवे कालोनियों समेत चंदौली के लिए बड़ा संकट हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details