उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: जीआरपी के सिपाही की सतर्कता से बची बुजुर्ग की जान - जीआरपी पुलिस

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी के सिपाही की सतर्कता से एक बुजुर्ग की जान बच गयी. जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि कांस्टेबल के इस नेक कार्य के लिए जीआरपी के वरिष्ठ अधिकारियों ने उसे पुरस्कृत करने घोषणा की है.

जीआरपी के सिपाही ने बचाई बुजुर्ग की जान.

By

Published : Apr 21, 2019, 8:19 PM IST

चंदौली: पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर एक बार फिर से वर्दीधारी ने किसी की जान बचाई है. इस बार जीआरपी के सिपाही अभिषेक पांडेय की सतर्कता से एक बुजुर्ग की जान बच गयी है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के चलते सिपाही की खूब तारिफ हो रही है.

जीआरपी के सिपाही ने बचाई बुजुर्ग की जान.

सिपाही ने बचाई बुजुर्ग की जान

  • सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर में देखिए कि ट्रेन के नजदीक आने के बाद भी प्लेटफार्म के किनारे बैठा बुजुर्ग नहीं हटता है.
  • इसी बीच वहां खड़े जीआरपी के सिपाही की नजर जब उसपर पड़ती है तो उस उसे खींचकर किनारे करता है.
  • कांस्टेबल अभिषेक पांडेय पहले भी अपने अच्छे कार्यो के लिये सम्मानित हो चुके हैं.
  • अभिषेक पांडेय और पुलिस विभाग के अन्य लोगों की मदद से पुलिस मित्र नामक एक वाट्सएप ग्रुप चलाया जाता है.
  • इस वाट्सएप ग्रुप की मदद से ज़रूरतमंदो को ब्लड डोनेट किया जाता है.
  • इस ग्रुप में यूपी के विभिन्न जिलों के पुलिस विभाग के कई लोग जुड़े हुए हैं.

20 अप्रैल को स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या छह पर एक बुजुर्ग व्यक्ति किनारे पर बैठा हुआ था. इसी बीच प्लेटफार्म पर ट्रेन आ गयी और इसके बावजूद भी वह बुजुर्ग वहां बैठा रहा. इस दौरान प्लेटफार्म पर डयूटी कर रहे कांस्टेबल की नज़र उन पड़ी गयी. ट्रेन के नजदीक आने के बाद भी बुजुर्ग को हटता न देख कांस्टेबल ने दौड़कर बुजुर्ग को खींचकर वहां से हटाया और उनकी जान बचाई. उन्होंने बताया कि कांस्टेबल के इस नेक कार्य के लिए जीआरपी के वरिष्ठ अधिकारियों ने उसे पुरस्कृत करने घोषणा की है.

-आरके सिंह, प्रभारी निरीक्षक, जीआरपी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details