चंदौली: पंचायती राज विभाग के मुख्यालय में शुक्रवार को प्रधान सम्मेलन का आयोजन किया गया. यह सम्मेलन राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन की ओर से आयोजित हुआ. संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ललित शर्मा बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शरीक हुए.
इस दौरान उन्होंंने चंदौली के ग्राम प्रधानों में नई ऊर्जा का संचार किया. उन्होंंने कहा कि ग्राम प्रधान का दायित्व बहुत बड़ा है. जो उसे ग्राम पंचायत की जनता की तरफ से सौंपा गया है. प्रधान सरकार व जनता के बीच की एक मजबूत कड़ी है. जो दोनों धुरी को जोड़ने का काम करते हैं. वहीं, ललित शर्मा ने कहा कि प्रधानों के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों में वृद्धि के साथ-साथ ग्राम प्रधान कल्याण कोष की स्थापना की मांग जोर पकड़ रही है.
बता दें कि ग्राम प्रधानों को ऑर्किटेक्ट व इंजीनियर की सुविधाएं लेने के अधिकार में सहमती बनी. इस मौके कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष गोपीनाथ गिरी ने भी कई मुद्दों को मंच से उठाया. प्रधानों को एकजुट रखते हुए ग्राम पंचायतों के विकास करने का आह्वान भी किया. उन्होंंने कहा कि सरकार जो भी विकासपरक व कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है, उसका क्रियान्वयन बेहतर ढंग से करते हुए जनकल्याण की दिशा में आगे में बढ़ें. वहीं, इस दौरान प्रधानों के मानदेय वृद्धि का मुद्दा भी मंच पर गूंजा.