चंदौली: जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के पखनपुरा गांव में पैसे के लेनदेन को लेकर युवती पर फायरिंग की गई है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके फरार हो गया है. आरोपी सोनभद्र के घोरावल इलाके का रहने वाला है. वह पीड़ित युवती का रिश्तेदार बताया जा रहा है, जिसका नाम सद्दाम है .
पखनपुरा गांव के रहने वाले मोहमद रशीद की बड़ी बेटी की शादी सद्दाम के ही परिवार में हुई है. मोहम्मद रशीद रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी है और बीते कई दिनों से सद्दाम इन लोगों से पैसे की डिमांड कर रहा था. बुधवार की सुबह सद्दाम, रसीद के घर पहुचा. इस दौरान रसीद नमाज पढ़ने मस्जिद गए हुए थे. घर मे सिर्फ महिलाएं थीं. सद्दाम पैसे न मिलने पर लगातार धमकी दे रहा था. परिवार ने जब विरोध किया तो सद्दाम ने अवैध तमंचा निकाल कर फायर कर दिया. घटना में वहां मौजूद युवती के हाथ पर गोली लग गई.