उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मालगाड़ी हुई डिरेल, दिल्ली-हावड़ा रेल रूट बाधित, रेस्टोरेशन का काम जारी - मालगाड़ी डिरेल

डीडीयू मंडल के गंजख्वाजा रेलवे स्टेशन के समीप एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बचा. गंजख्वाजा स्टेशन के समीप स्थित मटकुट्टा गेट के पास लोडेड मालगाड़ी डिरेल हो जाने से डाउन रेल लाइन बाधित हो गई.

मालगाड़ी हुई डिरेल.
मालगाड़ी हुई डिरेल.

By

Published : Oct 18, 2021, 2:05 PM IST

चंदौलीः डीडीयू मंडल के गंजख्वाजा रेलवे स्टेशन के समीप एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बचा. गंजख्वाजा स्टेशन के समीप स्थित मटकुट्टा गेट के पास लोडेड मालगाड़ी डिरेल हो जाने से डाउन रेल लाइन बाधित हो गई. डिरेलमेंट की जानकारी के बाद रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया. रेलवे के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे. मालगाड़ी को पटरी पर वापस लाने में जुट गए हैं.

डीडीयू जंक्शन की तरफ से हावड़ा को जा रही लोडेड मालगाड़ी सोमवार को सुबह लगभग 10:45 बजे गंजख्वाज स्टेशन के समीप स्थित मटकुट्टा रेलवे क्रासिंग के पोल संख्या 669/14 के पास डिरेल हो गई. जिसके कारण डाउन रेल रुट बाधित हो गया. मामले की सूचना मिलते ही एडीआरम समेत अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. इसके अलावा आरपीएफ बल भी मौके पर पहुंच गई हैं. फिलहाल मालगाड़ी के रेस्टोरेशन का काम जारी है.

डिरेल हुई मालगाड़ी.

मालगाड़ी डिरेलमेंट होने के कारण मटकुट्टा रेलवे क्रॉसिंग बाधित हो गया. जिसके कारण मुगलसराय से सकलडीहा मार्ग पर भी गेट के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया है. जिसके कारण इस चिलचिलाती धूप में राहगीर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जाम में फंसे लोगों को जाम से कब तक निजात मिलेगा. इसकी खबर लिखे जाने तक कोई अधिकारिक जानकारी नहीं हैं.

इसे भी पढ़ें- यहां हुआ संयुक्त मोर्चा का आंदोलन फेल, किसानों के सामने से गुजर गई रेल

इस पूरे प्रकरण पर एडीआरएम राकेश रौशन ने बताया मटकुट्टा गेट के पास एक कंटेनर का रैक डिरेल हुआ है. जिसकी वजह डाउन लाइन बाधित है, जबकि रिवर्सेबुल लाइन चालू है. रेस्टोरेशन का काम चल रहा है. जल्द ही रेल परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. साथ ही मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details