चंदौलीः डीडीयू मंडल के गंजख्वाजा रेलवे स्टेशन के समीप एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बचा. गंजख्वाजा स्टेशन के समीप स्थित मटकुट्टा गेट के पास लोडेड मालगाड़ी डिरेल हो जाने से डाउन रेल लाइन बाधित हो गई. डिरेलमेंट की जानकारी के बाद रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया. रेलवे के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे. मालगाड़ी को पटरी पर वापस लाने में जुट गए हैं.
डीडीयू जंक्शन की तरफ से हावड़ा को जा रही लोडेड मालगाड़ी सोमवार को सुबह लगभग 10:45 बजे गंजख्वाज स्टेशन के समीप स्थित मटकुट्टा रेलवे क्रासिंग के पोल संख्या 669/14 के पास डिरेल हो गई. जिसके कारण डाउन रेल रुट बाधित हो गया. मामले की सूचना मिलते ही एडीआरम समेत अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. इसके अलावा आरपीएफ बल भी मौके पर पहुंच गई हैं. फिलहाल मालगाड़ी के रेस्टोरेशन का काम जारी है.