चंदौली: मुगलसराय रेल मंडल का निरीक्षण करने के बाद शुक्रवार की देर शाम पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ललित त्रिवेदी डीडीयू जंक्शन पहुंचे. इस दौरान निरीक्षण में मिली खामियों से संबंधित मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए. जीएम ने जल्द ही मुगलसराय रेल मंडल का नाम बदल कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखे जाने के संकेत दिए.
चंदौली: हाजीपुर जीएम ने किया मुगलसराय रेल मंडल के स्टेशनों का निरीक्षण - कमियों को दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश
उत्तर प्रदेश के चंदौली में पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ललित त्रिवेदी ने मुगलसराय रेल मंडल का निरीक्षण किया. इसके बाद वे डीडीयू जंक्शन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सामने आई कमियों को दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
मुगलसराय रेल मंडल के स्टेशनों का किया निरीक्षण.
जीएम ने दिए दिशा-निर्देश
- जीएम ने मुगलसराय मंडल के गया से लेकर दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया.
- काफी कमियां सामने आईं, जिसको ठीक करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.
- रेल यात्रियों को तेज, सुविधाजनक यात्रा मिले, इसकी दिशा में तेजी से काम करने के निर्देश दिए.
- मुगलसराय रेल मंडल के गया रेलवे स्टेशन पर पीपीपी मॉडल पर होटल तैयार किया गया है.
- जगह-जगह फुटओवर ब्रिज बनाए जा रहे हैं.
- सुरक्षा की दृष्टि से गया, डेहरी और सासाराम रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
- कंट्रोल रूम में बैठा सिंगल व्यक्ति स्टेशन परिसर की निगरानी रखते हुए, संदिग्धों के बाबत सुरक्षा एजेंसियों को सूचित कर सकेंगे.
आठ स्टेशनों पर सिग्नल प्रणाली सुधारी गई है
- मुगलसराय मंडल देश का सबसे पहला विद्युतिकृत मंडल बन गया है.
- सभी लाइनें इलेक्ट्रिक हो गई हैं, जिससे देश के तेल आयात बिल में कमी हो रही है.
- इसके साथ ही मुगलसराय मंडल में स्क्रैप से इस वर्ष 36 करोड़ की आय हुई है.
- इस वर्ष उम्मीद है कि यह आय 60 करोड़ हो जाएगी.
- पैसेंजर ट्रेनों को मेमू ट्रेन में तब्दील किया जाएगा.
- इसमें टॉयलेट की सुविधा न होने की शिकायत थी, इसे भी जल्द ही दूर किया जाएगा.
- इस वर्ष मानसून के पहले डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का काम हो जाएगा और मालगाड़ी को इस पर दौड़ाया जाएगा, इससे नई ट्रेनें भी चलाई जा सकेगी.
- जयनगर गरीब रथ डिरेलमेंट मामले पर बताया कि ठंड की वजह से पटरी टूटने की वजह से यह हादसा हुआ था.
- हादसे में ड्राइवर की सतर्कता के चलते यह घटना बड़े हादसे में नहीं तब्दील हुआ.