उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: परिषदीय विद्यालय के कई बच्चें बीमार, दूषित पानी पीने से फैल रही बीमारी - flood in up

उत्तर प्रदेश के चंदौली में प्राथमिक विद्यालय की छह छात्राओं की अचानक तबियत खराब हो गई, लिहाजा सभी को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक आसपास का इलाका बाढ़ प्रभावित है, इसलिए पीने का पानी भी दूषित हो चुका है.

दूषित पानी पीने छात्राएं बीमार.

By

Published : Oct 4, 2019, 5:52 AM IST

Updated : Oct 4, 2019, 3:54 PM IST

चंदौली:चकिया प्राथमिक विद्यालय में प्रार्थना के बाद अचानक एक के बाद एक करके छह छात्राओं की तबियत खराब हो गई. इसके बाद प्रधानाध्यापक ने तुरंत छात्राओं को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. जैसा कि इलाका बाढ़ प्रभावित है, लिहाजा पानी दूषित होने की वजह से बीमारियां फैल रही हैं.

दूषित पानी पीने छात्राएं बीमार.

दूषित पानी पीने से छात्राएं बीमार

  • चकिया प्राथमिक विद्यालय प्रथम और जूनियर हाईस्कूल के बच्चे प्रतिदिन की भांति स्कूल पहुंचे.
  • प्रार्थना के दौरान एक छात्रा ने पेट दर्द की शिकायत की, उसके बाद बारी-बारी से पांच और छात्राओं ने भी पेट दर्द और चक्कर आने की शिकायत की.
  • छह छात्राओं की अचानक तबियत बिगड़ती देख स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया.
  • आनन-फानन में सभी को चकिया स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
  • आशंका है कि आसपास का इलाका बाढ़ से प्रभावित है, जिससे पीने का पानी दूषित हो गया है.

प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चियां ठीक हैं. बच्चियां घर से बिना नाश्ता किये ही स्कूल आई थीं, जिससे कमजोरी के चलते बीमार हो गईं और पेट दर्द ,चक्कर की शिकायत की.
-संजीव कुमार, हेडमास्टर


Last Updated : Oct 4, 2019, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details