उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हैदराबाद एनकाउंटर पर चंदौली की छात्राओं ने जताई खुशी, कहा- ऐसे मिले इंसाफ - लड़कियों ने किया पुलिस का शुक्रिया अदा

पिछले दिनों हैदराबाद की डॉक्टर दिशा के चारों आरोपियों के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद चंदौली के दीनदयाल नगर में भी जश्न का माहौल दिखा. यहां पर एक कॉलेज की सैकड़ों छात्राओं ने हैदराबाद पुलिस की ना सिर्फ तारीफ की बल्कि हैदराबाद पुलिस जिंदाबाद के नारे भी लगाए .

etv bharat
हैदराबाद कांड के आरोपियों के एनकाउंटर पर लड़कियों ने जताई खुशी

By

Published : Dec 14, 2019, 7:27 AM IST

चंदौली:हैदराबाद पुलिस ने चार ऐसे आरोपियों का एनकाउंटर किया जिससे पूरे देश में खुशी का माहौल बना हुआ है. पिछले दिनों हैदराबाद की दिशा के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के बाद देशभर में गुस्सा था. आज सुबह पुलिस ने उन चारों आरोपियों को एन्काउंटर में मार गिराया है .

चारों आरोपियों के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद से चंदौली के दीनदयाल नगर में भी जश्न का माहौल बना हुआ है. यहां पर एक कॉलेज की सैकड़ों छात्राओं ने हैदराबाद पुलिस की न सिर्फ तारीफ की बल्कि हैदराबाद पुलिस जिंदाबाद के नारे भी लगाए. छात्राओं ने हैदराबाद पुलिस को थैंक यू कहा. यहां की छात्राओं का कहना है कि हैदराबाद की पुलिस ने आरोपियों का एनकाउंटर कर अच्छा काम किया है. उनका ये भी कहना है कि यूपी पुलिस को भी इस एनकाउंटर से सबक लेने की जरूरत है.

दुष्कर्म आरोपियों के एनकाउंटर पर लड़कियों ने जताई खुशी.

हाथों में तख्तियां लिए यह सभी छात्राएं आज बहुत खुश हैं. इन्हें इस बात की खुशी है कि पुलिस ने दरिन्दों को मार गिराया है जिन्होंने इंसानियत को तार-तार किया था. आज ये सभी लड़कियां पुलिस का दिल से शुक्रिया अदा कर रही हैं. लड़कियों का कहना रहा कि ऐसे घटनाओं को अंजाम देने वाले दरिन्दों की सजा भी उसी तरह भयानक होनी चाहिए. इस घटना के बाद दिशा को इंसाफ मिला है, हालांकि लड़कियां आरोपियों के एनकाउंटर से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं. उनका कहना है कि ऐसे आरोपियों को चौराहे पर लाकर सजा दी जाए.

ये भी पढ़ें:हैदराबाद दुष्कर्म कांड को लेकर गोण्डा में प्रदर्शन, हैंग टू रेपिस्ट के लगाए नारे

ABOUT THE AUTHOR

...view details