चंदौली:हैदराबाद पुलिस ने चार ऐसे आरोपियों का एनकाउंटर किया जिससे पूरे देश में खुशी का माहौल बना हुआ है. पिछले दिनों हैदराबाद की दिशा के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के बाद देशभर में गुस्सा था. आज सुबह पुलिस ने उन चारों आरोपियों को एन्काउंटर में मार गिराया है .
चारों आरोपियों के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद से चंदौली के दीनदयाल नगर में भी जश्न का माहौल बना हुआ है. यहां पर एक कॉलेज की सैकड़ों छात्राओं ने हैदराबाद पुलिस की न सिर्फ तारीफ की बल्कि हैदराबाद पुलिस जिंदाबाद के नारे भी लगाए. छात्राओं ने हैदराबाद पुलिस को थैंक यू कहा. यहां की छात्राओं का कहना है कि हैदराबाद की पुलिस ने आरोपियों का एनकाउंटर कर अच्छा काम किया है. उनका ये भी कहना है कि यूपी पुलिस को भी इस एनकाउंटर से सबक लेने की जरूरत है.